More
    Homeराजस्थानअलवरएनकेप के तहत अलवर में धूल प्रबंधन और ग्रीनरी पर 20 करोड़...

    एनकेप के तहत अलवर में धूल प्रबंधन और ग्रीनरी पर 20 करोड़ होंगे खर्च

    सड़कों पर लगेगी इंटरलॉकिंग टाइल्स, बढ़ेगी हरियाली और सुधरेगी वायु गुणवत्ता

    मिशन सच न्यूज़, अलवर। अलवर शहर की वायु गुणवत्ता और सौंदर्य में सुधार के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनकेप) के तहत बड़े स्तर पर धूल प्रबंधन और ग्रीनरी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में करीब 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस संबंध में आज मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई।

    प्राथमिकता तय कर समयबद्ध कार्य का निर्देश

    जिला कलक्टर ने नगर निगम, नगर विकास न्यास, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य योजना को प्राथमिकता के साथ धरातल पर समयबद्ध तरीके से मूर्त रूप दिया जाए। साथ ही ग्रीनरी इस प्रकार की जाए कि शहर की सड़कों का सौंदर्य भी निखरे।

    इन स्थानों पर होंगे प्रमुख कार्य

    बैठक में तय हुआ कि धूल प्रबंधन और ग्रीनरी के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने व पौधारोपण कार्य निम्न स्थानों पर होंगे

    • 200 फीट रोड (हनुमान सर्किल से तूलेडा रोड चौराहा तक)

    • ईटाराना आरओबी से पीडब्ल्यूडी डाक बंगला तक

    • एनईबी सेक्टर-5 ऑफिस से दिल्ली रोड नर्सरी तक

    • 200 फीट रोड से सूर्य नगर को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत व टाइल्स का कार्य

    ग्रीनरी के लिए

    • टेल्को सर्किल के पास यूआईटी द्वारा मियावाकी पद्धति से पौधारोपण

    • हनुमान सर्किल से नर्सरी तक पौधारोपण

    • भवानी तोप से सरस डेयरी तक ग्रीनरी कार्य

    • सागर-तालाब के पास खाली भूमि पर पार्क विकसित करना

    • एनईबी कॉलोनी व मालवीय नगर मोक्षधाम पर प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाना

    • कटीघाटी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा ग्रीनरी कार्य

    बैठक में रहे मौजूद

    बैठक में यूआईटी सचिव धीगड़े स्नेहल नाना, नगर निगम के एनकेप विशेषज्ञ योगेश पूनिया, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता भूरी सिंह, नगर निगम अधिशासी अभियंता दिनेश वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here