More
    Homeराज्यहरियाणा में SSP के ड्राइवर ने किया हड़कंप मचाने वाला काम, वृंदावन...

    हरियाणा में SSP के ड्राइवर ने किया हड़कंप मचाने वाला काम, वृंदावन लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर पर चढ़ा दी थार

    फरीदाबाद: एक बार फिर शहर में रोडरेज की घटना में एक की जान चली गई। आरोप है कि थार सवार प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। प्रॉपर्टी डीलर अपने साथियों के साथ बाइक से वृंदावन घूमकर घर लौट रहे थे। सेक्टर-12 टाउन पार्क के पास थार उनकी बाइक से टकरा गई। इसी बात को विरोध करने पर उनके ऊपर कार चढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने जानबूझकर प्रॉपर्टी डीलर को कुचला है। परिजनों की शिकायत पर थाना सेंट्रल पुलिस ने अज्ञात थार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि थार फरीदाबाद सराय के एसएसपी राजेश कुमार लोहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। उनका ड्राइवर इसे चला रहा था।

    सेक्टर 11/12 डिवाइडिंग रोड से शुरू हुआ विवाद
    प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार नंगला एंक्लेव पार्ट दो में रहते थे। उनके छोटे भाई विक्की कुमार डबुआ सब्जी मंडी में आढ़त का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तीन भाई हैं। बीच का भाई कुमार अपने दोस्तों के साथ 21 सितंबर शनिवार को वृंदावन मंदिर घूमने के लिए गए थे। उनके साथ दोस्त भी थे। वापसी में रात अधिक होने के कारण वह अपने दोस्त प्रवेश की बाईपास रोड के पास सेक्टर-9 में दुकान पर रुक गए।

    बाइक में टक्कर मारकर दी गाली
    विक्की ने बताया कि रात करीब एक बजे भाई का दोस्त नवदीप और अमन बाइक से खाना लेने धर्मा ढाबा जा रहे थे। सेक्टर 13 कट के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक की ओर कट मारा, जिससे कुछ दूर जाकर साइड में उन्होंने बाइख रोकी। इसके बाद नवदीप और अमन बाइक लेकर बढ़े तो आरोपी गाली देने लगे।

    कार में तीन चार लोगे थे सवार
    पीड़ित परिवार ने बताया कि मनोज के साथी नवदीप और अपनी बाइक लेकर चुपचाप चल पड़े। थार गाड़ी वाले ने भी अपनी गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा लिया। गाड़ी के अंदर 3 से 4 लोग सवार थे। उनमें से एक ने कहा कि ये अब भी हमारी तरफ देख रहा है। मार इमसें सीधी टक्कर। भाई के दोस्तों ने बाइक को लेकर निकलना चाहा तो थार चालक उनकी बाइक में साइड से टक्कर मार रहा था। वो सेक्टर 12 की तरफ मुड़े और कुछ देर वहीं खड़े रहे। इतनी देर में नवदीप और अमन के साथ गए भाई मनोज और उनके साथी भी पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी रोककर नवदीप और अमन से रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने सारी बातें बताई। दोस्तो की बातें सुनकर मनोज और अन्य दोस्त गाड़ी लेकर टाउन पार्क की तरफ गए। पीछे से नवदीप और अमन भी बाइक लेकर पहुंच गए।

    जानबूझकर मारी टक्कर
    पीड़ित ने बताया कि जब वहां पहुंचे तो थार का चालक अपनी गाड़ी से स्टंटबाजी कर रह था। जैसे ही मनोज और उसके साथी अपनी गाड़ी से उतरे तो थार चालक ने जानबूझकर सीधी टक्कर मार दी। आरोप है कि टक्कर मारकर गाड़ी मनोज के ऊपर से चढ़ाते हुए भाग गए। गंभीर अवस्था में उनके दोस्तों ने तत्कार सेक्टर 16 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने थार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी थार चालक की तलाश की जा रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here