More

    खिलौनों के अंदर छिपाई थी 30 करोड़ की कोकीन, दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 

    नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम भारतीय मूल के एक जर्मन नागरिक को लगभग 6 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी दोहा से नई दिल्ली के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6 ई 1308 में यात्रा कर रहा था। जर्मन नागरिक अशोक कुमार कथित तौर पर अपने साथ नशीला पदार्थ ले जा रहा था। सीबीआई ने कुमार को रोकने के लिए अधिकारियों की एक टीम को यहां हवाईअड्डे पर भेजा। जब दोपहर करीब तीन बजे विमान उतरा, तो टीम हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर इंतजार कर रही थी, जहां उसे रोका गया और एक अलग कमरे में ले जाकर उसकी गहन तलाशी ली गई। उसने दो सॉफ्ट टॉयज के अंदर कोकीन को कैप्सूल में भरकर छुपा रखा था। आरोपी ने टॉयज के अंदर 270 कैप्सूल छुपाए थे।

    जर्मन नागरिक के पकड़े जाने के बारे में सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के जानकारी के आधार पर सीबीआई ने छह किलोग्राम कोकीन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। खिलौने मोटे कपड़े और फोम से बने हुए हैं। बॉक्स के बीच में कोकीन के कैप्सूल को छुपाया गया था। यह जानकारी सामने आई है कि सीबीआई को इस जर्मन नागरिक द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन लाई जा रही है के बारे में इंटरपोल से कुछ सूचना मिली थी, जिसके बाद गुरुवार को यह कार्रवाई की गई थी।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here