सिंगरौली: मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर एंव उनके सहयोगी सुपरवाइजर को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता महिला के पति के मृत्यु के बाद पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश लिखने के एवज में मांगी थी 1 लाख रुपए की रिश्वत।
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता फूलमती सिंह ग्राम बगैया पोस्ट दुधमनिया तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली के पति की जून महीने में सांप के काटने से मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में सर्पदंश से मौत लिखने के लिए डाक्टर अमरजीत सिंह, जो चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में पदस्थ हैं वे एवं कार्यालय सुपरवाइजर राजकुमार बैस ने महिला से 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी।
मुआवजा राशि मिलने के बाद रिश्वत मांग रहे थे
मुआवजा राशि मिलने के बाद अब रिश्वत की मांग की जाने लगी तो पीड़िता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी रीवा से की थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में जैसे ही महिला से पहली किस्त 30 हजार रुपए ली, तो इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने इस कार्यवाही में बीएमओ अमर सिंह एवं सुपरवाइजर राजकुमार बैस के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न धाराओं के साथ मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी बनाया है।