More
    Homeमनोरंजनबिग बॉस कन्नड़ 12 का घर दोबारा खुला, किच्चा सुदीप बोले –...

    बिग बॉस कन्नड़ 12 का घर दोबारा खुला, किच्चा सुदीप बोले – शुक्रिया डिप्टी सीएम साहब!

    मुंबई: कर्नाटक में इन दिनों सुपरस्टार किच्चा सुदीप का शो 'बिग बॉस सीजन 12' काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में बिग बॉस कन्नड़ सीजन 12 का घर पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन के चलते सील कर दिया गया था। अब डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के हस्तक्षेप के बाद शो के सेट को दोबारा खोलने की अनुमति मिल गई है। इस फैसले से शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने राहत की सांस ली और उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और अधिकारियों का आभार जताया।

    क्या था मामला?
    बेंगलुरु के बिदादी इलाके में स्थित जॉलीवुड स्टूडियोज में इस सीजन की शूटिंग चल रही थी। लेकिन कर्नाटक स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (KSPCB) ने हाल ही में स्टूडियो पर छापा मारा और कई पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन पाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ा था और बिना अनुमति जनरेटर का उपयोग किया जा रहा था।

    इसके बाद बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने पुलिस और KSRP फोर्स की मौजूदगी में स्टूडियो को सील कर दिया। बिजली काट दी गई और बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को ईगलटन रिजॉर्ट शिफ्ट कर दिया गया। वहां उन्हें सख्त निगरानी में रखा गया, मोबाइल और टीवी इस्तेमाल की अनुमति भी नहीं थी।

    सरकार की दखलअंदाजी
    इस पूरे विवाद के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार ने दखल दिया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बेंगलुरु साउथ डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया है कि जॉलीवुड प्रॉपर्टी से सील हटाया जाए ताकि बिग बॉस कन्नड़ 12 की शूटिंग दोबारा शुरू हो सके।
     
    डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि, 'पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, लेकिन मनोरंजन उद्योग को भी समय और अवसर दिया जाएगा ताकि वे सभी नियमों का पालन कर सकें। हमारा लक्ष्य है कि उद्योग आगे बढ़े और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।'

    किच्चा सुदीप की प्रतिक्रिया
    शो के होस्ट किच्चा सुदीप ने डी के शिवकुमार के ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- 'मैं डीके शिवकुमार सर का समय रहते समर्थन करने के लिए दिल से धन्यवाद करता हूं। साथ ही उन सभी अधिकारियों का भी आभारी हूं जिन्होंने ये माना कि बिग बॉस टीम किसी विवाद का हिस्सा नहीं थी। खासकर नल्पद जी के प्रयासों के लिए आभार।' सुदीप के इस बयान से साफ है कि बिग बॉस की टीम ने इस मुद्दे में पूरी तरह सहयोग किया और अब शो अपने तय समय पर आगे बढ़ेगा।
     
    दो बार पहले भी मिली थी चेतावनी
    वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्री ईश्वर खांदरे ने बताया कि स्टूडियो को इससे पहले भी दो बार नोटिस भेजा गया था — 8 मार्च और 11 जून 2024 को। इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here