More
    Homeमनोरंजनप्रदीप रंगनाथन की ‘डूड’ पर उठा सवाल – क्या यह रजनीकांत की...

    प्रदीप रंगनाथन की ‘डूड’ पर उठा सवाल – क्या यह रजनीकांत की जवानी की कहानी है?

    मुंबई: कीर्तिस्वरन के निर्देशन में बनी फिल्म 'डूड' दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। प्रदीप रंगनाथन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और ममिथा बैजू भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का संगीत साई अभ्यंकर ने दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने अब तक इसके तीन गाने रिलीज किए हैं, जिन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं। हाल ही में निर्देशक ने फिल्म के बारे में कई खास बातें बताई हैं।

    रजनीकांत को सोच कर लिखी कहानी
    सुधीर श्रीनिवासन के साथ बातचीत में निर्देशक कीर्तिस्वरन ने फिल्म के बारे में कई बातें बताई हैं। उन्होंने कहा 'मैं आठ साल तक सुधा कोंगरा का सहायक निर्देशक था। मेरे निर्देशन में बनने वाली यह पहली फिल्म है। निर्माता के साथ पहली मुलाकात में ही कहानी पर सहमति बन गई थी। कहानी लिखते समय, मैं सोच रहा था कि अगर रजनीकांत सर 30 साल के होते तो कैसे दिखते। जब मैंने निर्माताओं को कहानी सुनाई, तो उन्होंने पूछा कि उन्हें किसे लेना चाहिए। मैंने प्रदीप रंगनाथन का नाम लिया। फिल्म की कहानी सुनने के बाद प्रदीप रंगनाथन ने अभिनय करने के लिए हामी भर दी।'

    क्या है फिल्म की कहानी?
    फिल्म 'डूड' की कहानी 80 और 90 के दशक के आस-पास की है। निर्देशक के अनुसार, उन्होंने 90 के दशक और जेन एक्स पीढ़ी में पले-बढ़े लोगों के अनुभवों को शामिल करके फिल्म में अपना एक नजरिया पेश किया है। आईएमडीबी के मुताबिक फिल्म में मुख्य किरदार का नाम अरविंद है, जिसे लोग 'डूड' के नाम से जानते हैं। डूड एक आजाद और बेपरवाह जीवन जीने वाला युवक है। वह किसी बंधन, जिम्मेदारियों या प्रेम में नहीं पड़ना चाहता है। फिल्म की कहानी में प्रेम, संघर्ष, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और पारिवारिक दबावों का मिश्रण है।

    फिल्म 'डूड' के बारे में
    फिल्म 'डूड' 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके निर्देशक कीर्तिस्वरन हैं। इसके निर्माता नवीन येरनेनी और वाई रविशंकर हैं। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और ममीथा बैजू ने अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु में रिलीज होगी। इसके अलावा यह मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here