More
    Homeराजनीतिबिहार चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को बनाया स्टार...

    बिहार चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को बनाया स्टार प्रचारक 

    पटना। बिहार चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ लेगा। इस सिलसिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बिहार में 20 से ज्यादा सभाएं और रैलियां होना हैं। वे बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। हरियाणा चुनाव में योगी ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारा दिया था। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र और दिल्ली चुनावों में भी इसी नारे के सहारे योगी ने हिन्दू वोटरों को एकजुट करने का काम किया। पीएम मोदी ने भी इसी तर्ज पर ‘एक रहोगे, सेफ रहोगे’ नारा दिया। 
    बिहार चुनाव में बीजेपी ने घुसपैठ को अपने प्रमुख मुद्दों में शुमार किया है, इसलिए योगी के चुनाव प्रचार में उतरने से बीजेपी और एनडीए के साथी दलों को फायदा पहुंचेगा। चुनाव के लिए एनडीए ने साथी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। महागठबंधन की स्थिति जल्द साफ हो जाने की उम्मीद है। एनडीए ने पटना में साथी दलों से चर्चा के बाद दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठ कर सीटों का पेंच सुलझाया।
    महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग का पेंच दिल्ली में ही सुलझाया जाएगा। लैंड फार जाब स्कैम में सीबीआई की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आरोप तय करने पर आज फैसला आने की उम्मीद है। आरजेडी के तीनों शीर्ष नेता दिल्ली में हैं। तेजस्वी के राहुल गांधी से मिलने की संभावना है। राहुल गांधी के पास उम्मीदवारों की सूची पहुंच चुकी है। बहरहाल, सीटों का बंटवारा होते ही चुनाव प्रचार अभियान भी जोर पकड़ेगा। 
    पीएम मोदी एनडीए की जीत के लिए 20 अक्टूबर को ‘हमारा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान की शुरुआत करेंगे। इस क्रम में वे बीजपेी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे। चुनाव प्रचार के क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार आएंगे. उनकी 20से अधिक सभाओं की जानकारी सामने आई है। योगी की ताकत को बीजेपी में भी स्वीकार्यता मिली हुई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी सालह के उलट जब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उम्मीदवारों का चयन किया तो इसका दुष्परिणाम भी पार्टी को झेलना पड़ा। बीजेपी ने हार की समीक्षा के लिए जब बैठक बुलाई तो योगी ने बड़ी साफगोई से उम्मीदवार चयन में गड़बड़ी का आरोप नेतृत्व पर मढ़ने में संकोच नहीं किया। बाद में पार्टी ने उन्हें फ्री हैंड दे दिया। नतीजतन उपचुनावों में बीजेपी को सफलता मिलने की शुरुआत हो गई। 
    देश भर में योगी की पहचान उनके शासन की बुलडोर शैली से बनी है। कुख्यात और सफेदपोश अपराधियों के खिलाफ योगी की सख्ती का आलम यह है कि उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने में संकोच नहीं करते। अपराधी किसी जाति या कौम का है, इसकी भी उन्होंने परवाह नहीं की। 
    बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची तैयार की है, उसमें योगी आदित्यनाथ का भी नाम हैं। बीजेपी उम्मीदवारों की योगी सर्वाधिक पसंद बने हुए हैं। सीमांचल में तो हर उम्मीदवार उन्हें अपने यहां बुलाना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी के बिहार में 20 से ज्यादा कार्यक्रम होंगे। इनमें सभाएं, रैलियां और रोड शो शामिल हैं। वे 50 से ज्यादा चुनाव क्षेत्र में अपनी सभाएं करेंगे। उनका भाषण पारंपरिक तौर पर हिन्दुत्व, विकास और कानून-व्यवस्था पर केंद्रित होता है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here