More
    Homeबिजनेसटमाटर 700 रुपए किलो! अफगानिस्तान की चाल ने पाकिस्तान के बजट में...

    टमाटर 700 रुपए किलो! अफगानिस्तान की चाल ने पाकिस्तान के बजट में मचाई हलचल

    व्यापार: दिवालिया पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अब एक और मुसीबत पड़ोसी देश के सामने आकर खड़ी हो गई है. वास्तव में पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें एक अलग लेवल पर पहुंच गई हैं. रिपोर्टों के अनुसार, लाहौर और कराची समेत ज़्यादातर बड़े शहरों में टमाटर अब रिकॉर्ड 700 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहा है. कुछ हफ़्ते पहले तक टमाटर 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था. टमाटर की कीमतों में इस भारी उछाल ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी लोकल फैक्टर्स के अलावा अफ़ग़ानिस्तान के साथ व्यापार में व्यवधान भी है.

    पाकिस्तान के समा टीवी के अनुसार, देश के बड़े हिस्से में बाढ़ ने फसलों को तबाह कर दिया है, व्यापार बाधित हुआ है और सप्लाई की कमी के कारण टमाटर की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. अफगानिस्तान से पाकिस्तान को टमाटर की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. सीमा पर तनाव और अफगान निर्यात पर रोक के बाद, पूरे पाकिस्तान में, खासकर बड़े शहरों में, टमाटर और कई अन्य सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं.

    पाक ​के किस शहर में कितनी हुई टमाटर की कीमत

    • समा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के झेलम और गुजरांवाला में टमाटर की कीमतों में सबसे ज़्यादा उछाल आया है.
    • झेलम में टमाटर की कीमतें 700 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. वहीं गुजरांवाला में टमाटर 575 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहे हैं.
    • फ़ैसलाबाद में टमाटर की कीमतें 160 रुपए से बढ़कर 500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई हैं. जोकि एक अलग लेवल है.
    • मुल्तान में टमाटर 450 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहे हैं, जबकि आधिकारिक सरकारी मूल्य सूची में अधिकतम कीमत 170 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित है.
    • लाहौर में टमाटर की कीमत 400 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल रही है, जो सरकार द्वारा निर्धारित 175 रुपए की कीमत से कहीं ज़्यादा है.

    अफगानिस्तान का प्रभाव
    रिपोर्टों के अनुसार, हाल ही में आई बाढ़ टमाटर की कीमतों में आई तेज़ी का कारण है. दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई में भारी कमी के कारण बाज़ार में कीमतें बढ़ी हैं. इस बीच, क्वेटा और पेशावर के व्यापारियों ने अफगानिस्तान के साथ व्यापार मार्गों के बंद होने को मूल्य वृद्धि का कारण बताया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here