More
    Homeखेल20 साल की लड़की ने बदली किस्मत, जिसे पहले सभी शादियों में...

    20 साल की लड़की ने बदली किस्मत, जिसे पहले सभी शादियों में बुलाने में झिझकते थे

    नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें बाहर हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हारकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बांग्लादेश की तेज गेंदबाज काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. इस खिलाड़ी के पास अच्छे कपड़े तक नहीं थे, जिसकी वजह से इसे शादियों में नहीं बुलाया जाता था. अब 20 साल की यही खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन कर रही है.

    मारुफा अख्तर ने बयां किया अपना दर्द
    बांग्लादेश की तेज गेंदबाज मारुफा अख्तर की इस वर्ल्ड कप में शुरुआत किसी जादू से कम नहीं थी. अपने पहले ही मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मारुफा की गेंद को स्विंग कराने की अद्भुत क्षमता ने उन्हें तुरंत स्टार बना दिया. बांग्लादेश के निलफामारी की रहने वाली मारुफा को आजकल खूब सुर्खियां मिल रही हैं.

    एक साधारण परिवार से आने वाली मारुफा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बचपन में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, “लोग हमें शादियों में यह कहकर नहीं बुलाते थे कि हमारे पास अच्छे के कपड़े नहीं हैं. अगर हम वहां गए तो उनकी इज्जत चली जाएगी. एक समय ऐसा भी था जब हम ईद के लिए नए कपड़े भी नहीं खरीद पाते थे”.

    पिता के साथ खेतों में चलाती थीं हल
    मारुफा ने बताया कि मेरे पिता एक किसान हैं. हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और जिस गांव में मैं पली-बढ़ी वहां के लोग भी ज्यादा हेल्प नहीं करते थे. 20 साल की इस खिलाडी़ ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने पिता के साथ पट्टे पर ली गई खेतों में हल चलाया.

    उन्होंने बताया कि जिस तरह मैं अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालती हूं, शायद कई लड़के वैसा नहीं कर पाते. इससे मुझे एक खास तरह की शांति मिलती है. बचपन में मैं सोचती थी कि कब लोग हमारी प्रशंसा करेंगे और तालियां बजाएंगे. अब जब मैं खुद को टीवी पर देखती हूं तो मुझे अच्छा लगता है.

    मारुफा अख्तर का प्रदर्शन
    मारुफा बांग्लादेश की सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनकर उभरी हैं. वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 6.27 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट हासिल किए हैं. साल 2023 में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के बाद नेशनल टीम में जगह बनाने वाली मारुफा ने स्वीकार किया कि टीवी पर लोगों को अपने प्रदर्शन की प्रशंसा करते देखकर उन्हें अब भी आश्चर्य होता है. मारुफा ने 29 वनडे मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा 30 T20I मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here