More
    Homeदुनियानेपाल की विदेश मंत्री का भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा।

    नेपाल की विदेश मंत्री का भारत दौरा, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा।

    नई दिल्ली। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा रविवार को नई दिल्ली पहुंचीं।
    नई दिल्ली आने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उनकी अगवानी की। यह यात्रा नियमित उच्चस्तरीय भारत-नेपाल द्विपक्षीय आदान-प्रदान की परंपरा को देउबा सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों मजबूत करने और आपसी हितों व सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करेंगी।

    नेपाली विदेश मंत्री देउबा 22 अगस्त तक भारत दौरे पर रहेंगी। इससे पहले पिछले सप्ताह विदेश सचिव विक्रम मिस्री की काठमांडू यात्रा हुई थी। विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद राणा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा होगी। देउबा की यह यात्रा दोनों पड़ोसियों के बीच पुराने, गहरे और बहुआयामी संबंधों को और मजबूती देगी।
    राणा नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी हैं।
    गौरतलब है कि पडोसी देश नेपाल से भारत की 1850 किमी के करीब सीमा पांच भारतीय राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ लगती है। भूमि से घिरा नेपाल वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here