More

    उदयपुर चाकूबाजी कांड: छात्र देवराज ने तोड़ा दम, बनी तनाव की स्थिति, नेट बंद

    जयपुर। उदयपुर में चार दिन पहले चाकूबाजी की वारदात में घायल छात्र देवराज ने सोमवार को दम तोड दिया। छात्र की मौत के बाद इलाके में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस प्रशासन का जब्ता तैनात हो गया है।
    एमबी अस्पताल में भर्ती छात्र की सोमवार दोपहर करीब 3 बजे तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। छात्र के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

    तनाव की आशंका को देखते हुए शहर में बाजार से लेकर विभिन्न चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में नेटबंदी भी बढ़ा दी गई है। सोमवार रात 10 बजे तक नेट बंद रहेगा। एमबी अस्पताल और आसपास भारी पुलिसबल तैनात है। अस्पताल परिसर में उदयपुर एसपी योगेश गोयल और अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here