More
    Homeमनोरंजनअनन्या पांडे की जगह लेने पर तान्या मानिकतला का बयान, राजकुमार राव...

    अनन्या पांडे की जगह लेने पर तान्या मानिकतला का बयान, राजकुमार राव संग जोड़ी बनाएंगी अगली फिल्म में

    मुंबई: फिल्म जगत में इन दिनों एक सवाल खूब चर्चा में है- क्या मीरा नायर की मच अवेटेड फिल्म ‘अमरी’ में तान्या मानिकलता ने अनन्या पांडे की जगह ले ली है? सोशल मीडिया पर खबरें फैलीं कि ‘किल’ फेम तान्या अब लीजेंडरी पेंटर अमृता शेरगिल की भूमिका निभाने जा रही हैं। लेकिन हाल ही में तान्या ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर रोक लगा दी और साफ कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

    तान्या मानिकलता का बयान
    'हिदुस्तान टाइम्स' से बातचीत करते हुए तान्या ने कहा, 'मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई। हमारे पास इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।' उनके इस बयान के बाद यह लगभग तय हो गया कि ‘अमरी’ फिल्म के लिए अभी तक कास्टिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दूसरी ओर तान्या ने अपनी एक और फिल्म में राजकुमार राव संग काम करने की बात पर मुहर लगा दी है। हालांकि उन्होंने खुलकर प्रोजेक्ट पर बात नहीं की लेकिन राजकुमार के साथ काम करने की बात को स्वीकार लिया।

    मीरा नायर का सपना- ‘अमरी’
    ‘अ सूटेबल बॉय’ के बाद निर्देशक मीरा नायर अब एक ऐसी महिला कलाकार की कहानी पर काम कर रही हैं, जिसने भारतीय कला को नई दिशा दी। ‘अमरी’ नाम की यह फिल्म अमृता शेरगिल की जिंदगी पर आधारित है- एक ऐसी पेंटर जिनकी कलाकृतियों ने 20वीं सदी के शुरुआती दौर में भारतीय समाज की आत्मा को रंगों में पिरोया। फिल्म में उनकी कला, संघर्ष, और व्यक्तिगत रिश्तों की जटिल परतों को दिखाया जाएगा।

    मीरा नायर ने इस फिल्म की घोषणा तब की थी जब ‘अ सूटेबल बॉय’ की अंतरराष्ट्रीय सफलता मिली थी। उन्होंने कहा था कि वह अमृता शेरगिल की कहानी को “एक महिला कलाकार की आज़ादी और अस्तित्व के संघर्ष” के रूप में पेश करना चाहती हैं।

    अमृता शेरगिल- भारत और यूरोप के बीच सेतु
    अमृता शेरगिल न केवल भारतीय आधुनिक कला की अग्रदूत थीं, बल्कि उन्होंने भारतीय और यूरोपीय संस्कृति के बीच एक सेतु का काम किया। उनके ब्रश की हर रेखा में भारत की मिट्टी की सोंधापन और यूरोप की कलात्मक तकनीक का मेल नजर आता था। उन्होंने महिलाओं के जीवन, देहाती भारत, और सामाजिक यथार्थ को अपने कैनवास पर ऐसे उतारा कि उनकी हर पेंटिंग आज भी जीवंत लगती है। मात्र 28 वर्ष की उम्र में 1941 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनके काम ने आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को दिशा दी।

    तीन देशों में शूट होगी कहानी
    सूत्रों के मुताबिक, ‘अमरी’ की शूटिंग भारत, हंगरी और फ्रांस के विभिन्न हिस्सों में की जाएगी। वहीं जगहें जहां अमृता ने अपनी जिंदगी के सबसे अहम पल बिताए थे। कहानी उनके पिता उमराव सिंह शेरगिल, पति विक्टर एगन, मंगेतर यूसुफ अली खान और मित्र जवाहरलाल नेहरू जैसे लोगों से जुड़ी भावनात्मक कड़ियों को भी छुएगी। फिल्म के लिए निर्माता कुछ प्रतिष्ठित कलाकारों जैसे विक्की कौशल, जिम सर्भ और नसीरुद्दीन शाह से भी बातचीत कर चुके हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here