More
    Homeलाइफस्टाइलस्किन की रंगत पलभर में बदल जाएगी — जानें कैसे एक केला...

    स्किन की रंगत पलभर में बदल जाएगी — जानें कैसे एक केला बना सकता है चेहरा ग्लोइंग और फ्रेश

    अगर आप निखरी त्वचा पाना चाहते हैं तो केले का इस्तेमाल करें। ये हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. केले में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जो नैचुरल तरीके से त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं। खास बात ये है कि केला विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होता है। इसमें पाए जाने वाले पोटेशियम, कैल्शियम और जिंक जैसे तत्व स्किन सेल्स को साफ कर चेहरे पर निखार लाते हैं।

    स्किन के लिए फायदेमंद केला
    स्किन के लिए केला किसी वरदान से कम नहीं है। इसे चेहरे पर कई दूसरी चीजों के साथ मिलाकर लगाने से शानदार निखार मिलता है। इस खबर में हम आपके लिए केला से तैयार 3 ऐसे फेस पैक लेकर आए हैं, जो कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकते हैं. आइए जानते हैं कैले से फेसपैक बनाने का आसान तरीका और फायदे…

    1. हल्दी, नीम और केले का फेस पैक

    सबसे पहले एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नीम का पाउडर लें।
    अब इन चीजों को बेहतर तरीके से मिला लें।
    इस फेसपैक को चेहरे पर अप्लाई करें।
    20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें।
    इस फेसपैक को लगाने से पिंपल प्राॉब्लम्स दूर हो जाती हैं।

    फायदा– नीम और हल्दी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इनमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरियाज का खात्मा करते हैं।

    2. दही और केला का फेस पैक

    केले में थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट बना लें।
    इस फेसपैक को चेहरे और गले में 20 तक लगा रहने दें।
    फिर गुनगुने पानी से धो लें।
    केला और दही दोनों ही चिकने होते हैं।
    गर्म पानी से धोने से चिकनाहट हट जाती है।

    फायदा– दही भी स्किन के लिए फायदेमंद है। इस पैक से स्किन की झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। त्वचा मुलायम होकर दमकने लगती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here