More
    Homeराज्यबिहारभारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट की कीमतें घोषित...जानिए कितने में मिलेगा टिकट

    भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट की कीमतें घोषित…जानिए कितने में मिलेगा टिकट

    रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को जेएससीए प्रबंधन ने रांची ODI मैच टिकट दरों की घोषणा कर दी, जिसके अनुसार दर्शकों को टिकट ₹1200 से लेकर ₹12,000 तक की दरों में उपलब्ध रहेंगे।

    इस बार सबसे सस्ती टिकट ₹1200 की है, जो ईस्ट और वेस्ट हिल स्टैंड के लिए तय की गई है। विंग ए, बी, सी और डी सेक्शन के लोअर और अपर टियर टिकट ₹1300 से ₹2200 तक मिलेंगे। इनमें विंग ए और सी के अपर टियर टिकट ₹1300, लोअर टियर ₹1600, विंग डी लोअर ₹2000, विंग बी लोअर ₹2200 और विंग डी स्पाइस बॉक्स ₹1900 में उपलब्ध होंगे।

    प्रीमियम और हॉस्पिटेलिटी जोन के टिकट भी इस बार खास आकर्षण का केंद्र हैं। अमिताभ चौधरी पैवेलियन के हॉस्पिटेलिटी बॉक्स ₹7000, कॉरपोरेट बॉक्स ₹6000, प्रीमियम टैरेस ₹2400, प्रेसिडेंट इन्क्लोजर ₹12,000, कॉरपोरेट लाउंज ₹10,000 और एमएस धोनी पैवेलियन का लग्जरी पार्लर ₹7500 में मिलेगा।

    जेएससीए के सदस्य 23 नवंबर से टिकट और पास प्राप्त कर सकेंगे। टिकट वितरण जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम (23 नवंबर) और रांची के एमएस धोनी पैवेलियन (24 नवंबर) में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। वहीं, जेएससीए से संबद्ध स्कूलों, क्लबों और संस्थानों को 25 टिकट खरीदने की अनुमति दी गई है।

    आम दर्शकों के लिए रांची ODI मैच टिकट बिक्री की संभावना 25 नवंबर से जताई जा रही है। टिकट वेस्ट गेट काउंटर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होंगे। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस रोमांचक मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद है कि जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here