More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

    कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

    रायपुर : आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और गौरव का पर्व जनजातीय गौरव दिवस  इस वर्ष 15 नवम्बर को कोरिया जिले में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, खरवत बैकुंठपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे।

    कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव की जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। साथ ही सरकारी संस्थानों, आश्रम छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।

    जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों और समुदाय के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प और विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी।

    जनजातीय विकासखण्डों में विशेष लाभार्थी शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सिकल सेल जांच और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंच सकें।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here