More
    Homeदुनियाशेख हसीना को अब किस मामले में अदालत ने ठहराया दोषी, क्या...

    शेख हसीना को अब किस मामले में अदालत ने ठहराया दोषी, क्या है प्लॉट आवंटन में अनियमितताओं का मामला

    ढाका । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को सोमवार को एक बार फिर विशेष अदालत ने कानूनी झटका दे दिया है। अदालत ने पुरबचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में प्लॉट आवंटन में अनियमितताओं से जुड़े बहुचर्चित जमीन घोटाला मामले में उन्हें दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। यहां बताते चलें कि जमीन घोटाला मामले में विशेष अदालत ने कुल तीन लोगों को दोषी करार दिया है। शेख हसीना, शेख रेहाना (हसीना की बहन), तुलिप रिजवाना सिद्दीक (शेख रेहाना की बेटी व ब्रिटिश सांसद)। ये तीनों राजुक (राजुक) द्वारा किए गए प्लॉट आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में दोषी ठहराए गए है।
    क्या है पूरा मामला?
    मामला पुरबचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट से जुड़ा है, जो ढाका के पास राजुक द्वारा विकसित एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट है। इस मामले में आरोप था कि हसीना और उनके परिवार ने अपने प्रभाव का उपयोग करके इस हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट में प्लॉट अवैध तरीके से हासिल किए। मामला कई सालों से जांच में था, और हाल ही में गवाही व दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाया।
    राजधानी ढाका की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया और तीनों आरोपियों को दोषी मना। अदालत ने कारावास की सजा सुनाई, इसकी अवधि को लेकर आधिकारिक बयान आना बाकी है। हसीना पहले से ही कई कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उनके खिलाफ विभिन्न आर्थिक और प्रशासनिक अनियमितताओं के मामले चल रहे हैं। अब एक और मामले में दोषी ठहराया जाना उनकी राजनीतिक और कानूनी स्थिति को कमजोर करता है।
    तुलिप सिद्दीक जो कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद हैं का नाम फैसले में शामिल होने से मामला अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। ब्रिटेन की राजनीति और मीडिया में भी इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है। अवामी लीग के नेताओं ने इस फैसले को “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया है। उनका कहना है कि विपक्षी सरकार हसीना परिवार को “कमजोर करने” की कोशिश कर रही है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here