More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशशिकारा यात्रा के लिए तैयार होगा भोपाल का बड़ा तालाब, सीएम देंगे...

    शिकारा यात्रा के लिए तैयार होगा भोपाल का बड़ा तालाब, सीएम देंगे सौगात

    भोपाल | जल्द ही सिटी ऑफ लेक्स भोपाल में श्रीनगर की डल झील का नजारा देखने को मिलेगा | टूरिस्ट बड़े तालाब की लहरों पर ‘शिकारा बोट’ का आनंद ले सकेंगे. लेक व्यू स्थित बोट क्लब में मोटर बोट बंद होने के बाद फिर एक बार माहौल गुलजार होने वाला है | सीएम मोहन यादव 4 दिसंबर को 20 शिकारा बोट की सौगात देंगे. इसे मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के अंतर्गत चलाया जाएगा |

    NGT ने बंद की थी डीजल बोट

    दो साल पहले यानी साल 2023 में डीजल बोट से प्रदूषण की वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने मोटर बोट और क्रूज के संचालन पर रोक लगा दी थी | इस वजह से टूरिस्ट की संख्या में तेजी से रुकावट आई थी | इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पैदल बोट और साइकिल बोट की सौगात दी थी |

    इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलेगी बोट

    दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने प्रदूषण का हवाला देते हुए क्रूज और जलपरी बोट पर रोक लगा दी थी | अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPT) क्रूज को डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने की तैयारी कर रहा है |  बड़े तालाब की लहरों पर क्रूज फिर से फर्राटा नजर आएगा और शिकारा बोट पर टूरिस्ट बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे | 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here