More
    Homeखेलभारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया कमाल, बिना दौड़े 94 रन और वर्ल्ड...

    भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने किया कमाल, बिना दौड़े 94 रन और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मुकाबले में बड़ौदा ने सर्विसेज़ को 13 रनों से हरा दिया |  बड़ौदा की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर अमित पस्सी, जिन्होंने 55 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. गजब की बात ये है कि ये अमित पस्सी का पहला टी20 मैच था और अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने वो कर दिखाया जो आजतक किसी इंडियन ने नहीं किया है. डेब्यू मैच में ही अमित पस्सी ने सिर्फ 44 गेंदों में शतक ठोका और 55 गेंदों में 114 रन बनाए |

    अमित पस्सी का धमाका

    बड़ौदा ने हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाए. शाश्वत रावत 14 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अमित पस्सी ने क्रीज पर आते ही धुआंधार बैटिंग की. इस खिलाड़ी ने विकेट के सामने और ऑफ साइड के स्क्वायर एरिया में चाबुक स्ट्रोक खेले. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 9 छक्के और 10 चौके मारे. अपने 9वें छक्के पर अमित पस्सी ने अपना शतक पूरा किया. अमित पस्सी ने 94 रन बिना दौड़े ही बना दिए. अमित पस्सी ने अपनी पारी से एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की. वो टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बिलाल आसिफ की बराबरी पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने 2015 में अपने डेब्यू पर 114 रनों की पारी ही खेली थी. वहीं टी20 डेब्यू में इतनी बड़ी पारी खेलने वाले पस्सी पहले इंडियन हैं |

    अमित पस्सी हैं बड़ौदा के टैलेंटेड क्रिकेटर

    अमित पस्सी का जन्म 27 अगस्त , 1999 को हुआ था. ये खिलाड़ी बड़ौदा क्रिकेट में लंबे समय से सक्रिय है लेकिन उन्हें मौका अब जाकर मिला. बड़ौदा प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 100 ही रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया. वो जितेश शर्मा के विकल्प के तौर पर चुने गए. जितेश शर्मा जैसे ही साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए, वहां पस्सी को मौका मिला और अब इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर अपना नाम बना लिया है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here