More
    Homeबिजनेसगोल्ड बॉन्ड ने तोड़े रिकॉर्ड, निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न

    गोल्ड बॉन्ड ने तोड़े रिकॉर्ड, निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न

    जिन निवेशकों ने 2020 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में पैसे लगाए थे, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने SGB 2020-21 सीरीज-III के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्पशन की तारीख और कीमत घोषित कर दी है. जिसके बाद साफ हो गया है कि गोल्ड बॉन्ड ने बीते पांच साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है |

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार की स्कीम है, जिसे RBI मैनेज करता है. इसका कुल मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है, लेकिन निवेशकों को 5 साल पूरे होने के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्पशन का विकल्प मिल जाता है. यानी निवेशक चाहें तो पूरे 8 साल इंतजार किए बिना बीच में भी अपना पैसा निकाल सकते हैं |

    SGB 2020-21 सीरीज-III का इश्यू प्राइस

    यह सीरीज 16 जून 2020 को जारी की गई थी | उस समय ऑफलाइन निवेश करने वालों के लिए इसका दाम 4,677 रुपये प्रति ग्राम रखा गया था. वहीं जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल पेमेंट किया था, उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिली थी. ऐसे निवेशकों के लिए इश्यू प्राइस 4,627 रुपये प्रति ग्राम रहा |

    अब कितनी कीमत पर मिलेगा पैसा

    RBI के मुताबिक, SGB 2020-21 सीरीज-III की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन डेट 16 दिसंबर 2025 तय की गई है. इस पर मिलने वाली कीमत सोने के पिछले तीन कारोबारी दिनों के औसत भाव के आधार पर तय हुई है. इसके अनुसार, प्रति ग्राम गोल्ड बॉन्ड की रिडेम्पशन कीमत 13,152 रुपये होगी |

    5 लाख का निवेश कैसे बना 14.2 लाख

    अगर किसी निवेशक ने 2020 में लगभग 5 लाख रुपये का निवेश किया था, तो मौजूदा रिडेम्पशन प्राइस पर उसकी वैल्यू करीब 14.2 लाख रुपये हो जाती है. सिर्फ कीमत के आधार पर देखें तो प्रति ग्राम निवेश पर करीब 8,525 रुपये का फायदा हुआ है|प्रतिशत में यह लगभग 184% का सिंपल रिटर्न बनता है, जिसमें ब्याज को शामिल नहीं किया गया है |

    ब्याज से मिलती है अतिरिक्त कमाई

    SGB की एक और खास बात यह है कि इसमें निवेशकों को हर साल 2.5% का ब्याज भी मिलता है. यह ब्याज हर छह महीने में सीधे बैंक खाते में जमा होता है | आखिरी ब्याज भुगतान रिडेम्पशन या मैच्योरिटी के समय मूल रकम के साथ किया जाता है, जिससे कुल रिटर्न और भी बढ़ जाता है |

    फिजिकल गोल्ड से बेहतर क्यों है SGB

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिजिकल सोने का सुरक्षित विकल्प है. इसमें न तो चोरी का डर होता है और न ही शुद्धता की चिंता. ये बॉन्ड ट्रांसफर किए जा सकते हैं, एक्सचेंज पर ट्रेड भी होते हैं और जरूरत पड़ने पर लोन के लिए गिरवी भी रखे जा सकते हैं |

    कीमत कैसे तय होती है

    SGB की कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी 999 शुद्धता वाले सोने के भाव पर आधारित होती है. सब्सक्रिप्शन से पहले के तीन कारोबारी दिनों का औसत निकालकर इसकी कीमत तय की जाती है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here