More
    Homeदेशफिर तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को...

    फिर तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को बाहर निकाला

    अहमदाबाद। अहमदाबाद के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस टीमें संबंधित स्कूलों पहुंची। बुधवार सुबह अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने से दहशत फैल गई और छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया। पुलिस, फायर सर्विस और बम निरोधक टीमों ने पूरे शहर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, उनमें वेजलपुर-जीवराज पार्क में ज़ाइडस स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन, महाराजा अग्रसेन विद्यालय और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। इसके तुरंत बाद, निर्माण स्कूल, जेम्स जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल, डिवाइन चाइल्ड स्कूल और आविष्कार स्कूल से भी इसी तरह के ईमेल मिलने की सूचना मिली।
    अधिकारियों के मुताबिक पहली अलर्ट सुबह करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंचीं। एहतियात के तौर पर स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों को तैनात किया गया, जबकि फायर टेंडर और एंबुलेंस को स्टैंडबाय पर रखा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईमेल बुधवार सुबह विदेश के एक ईमेल पते से आए थे। ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में बम की धमकी थी, जिसमें दावा किया गया था कि दोपहर करीब 1.11 बजे विस्फोट होंगे। 
    ईमेल संदेश में अहमदाबाद में कथित विस्फोटों का ज़िक्र किया गया था और इसमें भड़काऊ राजनीतिक और चरमपंथी भाषा के साथ-साथ प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों को धमकी दी गई थी। ईमेल में परिणामों की चेतावनी दी गई थी और धमकी को अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों से जोड़कर डर पैदा करने की कोशिश की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि ईमेल की सामग्री को गंभीरता से लिया जा रहा है, हालांकि इसकी प्रामाणिकता स्थापित नहीं हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में इस्तेमाल की गई भाषा चिंताजनक है और इसका मकसद दहशत फैलाना है। हम इसके स्रोत का पता लगाने के लिए ईमेल के तकनीकी विवरणों का विश्लेषण कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर अहमदाबाद के स्कूलों और अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस गश्त लगाई गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here