शिविर में हृदय, फेफड़ों, स्त्री रोग सहित कई जांचें व दवा वितरण रहेगा मुफ्त
मिशनसच न्यूज , अलवर। अलवर शहर की स्कीम नंबर-3 स्थित बसंत विहार कॉलोनी में 21 दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बसंत विहार कॉलोनी, प्लॉट नंबर 115 पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
शिविर के पुण्यार्जक जयंती प्रसाद जैन ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर स्वर्गीय सावित्री देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में हृदय रोग, फेफड़ों एवं नसों से संबंधित रोगों की जांच के साथ-साथ प्रसूति, बांझपन एवं स्त्री रोग की जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, होल्टर, बीटीसीटी सहित अन्य आवश्यक जांचें भी नि:शुल्क की जाएंगी। मरीजों को जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण भी बिना किसी शुल्क के किया जाएगा।
जयंती प्रसाद जैन ने बताया कि शिविर में स्वर्ण पदक विजेता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेश जैन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीति अग्रवाल सहित अन्य अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
आयोजकों ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


