More
    Homeबिजनेस28 महीने बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी, नए साल में महंगा हुआ गैस...

    28 महीने बाद सबसे बड़ी बढ़ोतरी, नए साल में महंगा हुआ गैस सिलेंडर

    नए साल का आगाज सुबह सुबह एक बड़े झटके के रूप में हुआ है. ये झटका महंगाई का है. जहां सरकार ने पाइप नेचुरल कुकिंग गैस की कीमतों में कमी की है. वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है. खास बात ये है कि गैस सिलेंडर की कीमत में 28 महीनों की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसका मतलब है कि आखिरी बार इतनी बड़ी तेजी अक्टूबर 2023 में देखने को मिली थी. वास्तव में ये इजाफा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में देखने को मिला है |

    देश के चारों महानगरों में से 3 में 111 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जबकि एक महानगर में 110 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम करीब 1700 रुपए पर पहुंच गए हैं, जो जून 2025 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं देश में कीमतें 1850 रुपए के करीब पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओर देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें कितनी हो गई हैं |

    कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में तेजी

    आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में तेजी देखने को मिली हैं. आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 के बाद पहली बार 100 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. जबकि अक्टूबर 2023 के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में सबसे बड़ी तेजी देखी गई है |

    दिल्ली, कोलकाता और मुंबई महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 111 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके बाद तीनों महनगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1,691.50 रुपए, 1,795 रुपए और 1,642.50 रुपए हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 110 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यहां पर कीमतें 1849.50 रुपए हो गई हैं |

    घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

    वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आईओसीएल के आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपए, कोलकाता में 879 रुपए, मुंबई में 852.50 रुपए और चेन्नई में 868.50 रुपए है. अप्रैल 2025 में आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को मिला था |

    जब घरेलू कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी. वैसे आखिरी बार मार्च 2024 यानी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में आखिरी बार कटौती की थी. तब सरकार ने घरेलू एलपीजी को 100 रुपए सस्ता किया था |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here