इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल द्वारा EP Talent Search Exam 2026 का आयोजन 11 जनवरी को। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को लाखों की स्कॉलरशिप व नकद पुरस्कार जीतने का मौका।
मिशनसच न्यूज, खैरथल।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल, खैरथल द्वारा आयोजित ई.पी. टैलेंट सर्च एग्जाम का द्वितीय चरण आगामी 11 जनवरी 2026, रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से चल रही हैं।
इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल के निदेशक आज़ाद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टैलेंट सर्च एग्जाम विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और विषयगत समझ को परखने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी पूर्व वर्षों में यह परीक्षा दे चुके हैं, वे इस वर्ष पुनः परीक्षा देकर अपनी परफॉर्मेंस को और बेहतर बना सकते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे भी अभी फॉर्म भरकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। विद्यार्थी स्कूल परिसर में आकर या फिर व्हाट्सएप नंबर 8696737231 पर “EP” लिखकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं और उसे भरकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए खैरथल ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी फॉर्म भर रहे हैं, जिससे इस प्रतियोगिता का स्तर और अधिक ऊंचा हो गया है।
एग्जाम कोऑर्डिनेटर आचार्य राजेश कुमार ने बताया कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे लाखों रुपए की नकद पुरस्कार राशि और स्कॉलरशिप जीत सकते हैं। उन्होंने पुरस्कारों का विवरण साझा करते हुए बताया कि—
कक्षा 9वीं एवं 11वीं (वाणिज्य व कला वर्ग)
प्रथम स्थान: ₹11,000
द्वितीय स्थान: ₹5,100
तृतीय स्थान: ₹3,100
कक्षा 10वीं
प्रथम स्थान: ₹1,00,000
द्वितीय स्थान: ₹51,000
तृतीय स्थान: ₹21,000
कक्षा 11वीं (विज्ञान वर्ग)
प्रथम स्थान: ₹51,000
द्वितीय स्थान: ₹21,000
तृतीय स्थान: ₹11,000
इसके अतिरिक्त अन्य रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी आकर्षक पुरस्कार एवं स्कॉलरशिप प्रदान की जाएंगी, जिसकी कुल राशि लाखों रुपये तक होगी।
यह परीक्षा 11 जनवरी 2026, रविवार को मातौर रोड स्थित इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल के नए विद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को प्रातः 10:00 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी, जबकि परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी।
विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों द्वारा निःशुल्क परिवहन व्यवस्था भी की गई है। यह सुविधा खैरथल सहित अलवर, तिजारा, कोटकासिम, किशनगढ़, अजरका, बासनी, भानौत, बीजवाड़, मुंडावर, सोड़ावास, ततारपुर, जिंदौली, पड़ीसल सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों से उपलब्ध रहेगी।
टैलेंट सर्च एग्जाम के माध्यम से इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचान रहा है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा और उज्ज्वल भविष्य की ओर भी अग्रसर कर रहा है। शिक्षा जगत में यह पहल क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर बनकर सामने आई है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


