More
    Homeराजस्थानखैरथलकेंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 13 जनवरी को खैरथल में करेंगे जनसभा को...

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 13 जनवरी को खैरथल में करेंगे जनसभा को संबोधित

    मंत्री की सभा की तैयारियों को लेकर 7 जनवरी को बैठक
    ( missionsach.comको भिवाड़ी व बहरोड़ में संवाददाता की आवश्यकता है। अपनी डिटेल वाट्सएप करे  – 9649856000 )

    किशनगढ़ बास। अलवर सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री भूपेंद्र यादव 13 जनवरी को खैरथल में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रीय परिषद भाजपा सदस्य व किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव ने इस संबंध में 7 जनवरी को कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

    भाजपा मण्डल किशनगढ़बास के उपाध्यक्ष तेजसिंह सैनी ने बताया कि बैठक बुधवार 7 जनवरी को प्रातः 9 बजे अनाज मण्डी स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित होगी। बैठक में पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों की रणनीति पर गहन एवं विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही मंत्री भूपेंद्र यादव के खैरथल आगमन पर होने वाली जनसभा की व्यवस्थाओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी, जनसंपर्क और भीड़ प्रबंधन को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।

    इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, विधानसभा प्रभारी अनूप यादव, विधानसभा प्रभारी मंडल प्रभारी सलोना यादव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा कि आगामी स्थानीय चुनाव संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी।

    बैठक में वर्तमान व पूर्व जिला पदाधिकारी, मोर्चा व मण्डल पदाधिकारी, वर्तमान तथा पूर्व चेयरमैन–उप चेयरमैन, जेडपी सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, सरपंच, पंच, बूथ अध्यक्ष, बीएलए–2 तथा भाजपा विचारधारा से जुड़े सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। संगठन की ओर से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

    मंत्री भूपेंद्र यादव की खैरथल जनसभा में क्षेत्र के विकास कार्यों, केंद्र सरकार की योजनाओं और भाजपा की भावी नीतियों को जनता के सामने रखा जाएगा। माना जा रहा है कि यह जनसभा स्थानीय चुनावों से पूर्व कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी और पार्टी के लिए निर्णायक माहौल तैयार करेगी।

    मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
    https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1

    अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
    https://missionsach.com/category/india

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here