More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

    भोपाल में गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

    भोपाल।  77वें गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने झंडा वंदन कर परेड की सलामी ली है. इस दौरान हर्ष फायर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और विभिन्न बलों की कुल 23 टुकड़ियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

    पुलिस बैंड ने दी राष्ट्रगान की प्रस्‍तुति

    गणतंत्र दिवस पर पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी. हर्ष फायर के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. समारोह में सशस्त्र बलों और पुलिस की संयुक्त परेड का आयोजन हुआ. जिसमें अलग-अलग बलों की कुल 23 टुकड़ियां शामिल रही. परेड में अश्वारोही दल और श्वान दस्ता भी शामिल रहा. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने प्रदेश के नाम भाषण दिया, जिसमे उन्‍होंने 77वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है और कृषि का बजट लगातार बढ़ रहा है. एमपी टमाटर,लहसुन संतरा,धनिया में प्रथम स्थान पर है।

    22 विभागों की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र

    गणतंत्र दिवस परेड के दौरान प्रदेश सरकार के 22 विभागों की झांकियां भी शामिल हुई. इनमें उद्यानिकी, आयुष, कृषि, गृह, जनजातीय कार्य, नगरीय विकास, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, वन और स्कूल शिक्षा जैसे विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं और उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं की झलक देखने को मिली।

    स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

    लाल परेड ग्राउंड तिरंगे झंडे के रंग में रंगा दिखाई दिया. लाल परेड ग्राउंड पर लाल क़िले की प्राचीर की झलक देखने को मिली है. समारोह में भरतनाट्यम, कथक, मोहिनीअट्टम, ओडिसी, मणिपुरी के साथ बुंदेलखंड राई नृत्य और मालवा के गणगौर नृत्य की प्रस्तुति हुई।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here