More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला शुरू, 15 हजार युवाओं को मिलेगी...

    रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला शुरू, 15 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

    CG Job Fair: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा अवसर सामने आया है। राजधानी रायपुर में गुरुवार से राज्य स्तरीय रोजगार मेले की शुरुआत हो चुकी है। यह रोजगार मेला 29 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा और इसका आयोजन सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में युवा हिस्सा ले रहे हैं।

    इस रोजगार मेले का आयोजन प्रदेश के कौशल विकास विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और रोजगार विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, इस CG Job Fair के जरिए करीब 15 हजार युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है। जिन उम्मीदवारों ने पहले अपने-अपने जिलों में आवेदन किया है, उनके इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों पर लिए जाएंगे। इंटरव्यू के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

    रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। ये कंपनियां उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कौशल और अनुभव के आधार पर चयन करेंगी। इससे युवाओं को अपने हुनर के अनुसार रोजगार पाने का सीधा मौका मिलेगा।

    रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पंजीयन अनिवार्य है। उम्मीदवारों को www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। इसके अलावा, मेले के स्थल पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। जिन युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे मौके पर पंजीयन कर सकते हैं।

    इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। जिन्होंने पहले से पंजीयन करा रखा है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। CG Job Fair से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क या स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here