More
    Homeदुनियाईरान-अमेरिका के बीच जंग होने की आहट.........तुर्की बफर जोन बनाने में जुटा

    ईरान-अमेरिका के बीच जंग होने की आहट………तुर्की बफर जोन बनाने में जुटा

    अंकारा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एक और एयरक्राफ्ट कैरियर ईरान की तरफ निकल चुका है। जिससे ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका बढ़ गई है। अमेरिका का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस अब्राहम लिंकन पहले ही गल्फ ऑफ ओमान पहुंच चुका है और वहां मिडिल ईस्ट में दाखिल हो चुका है। इसके बाद मिडिल ईस्ट में अफरा तफरी का माहौल है। संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने बयान जारी कर ईरान पर होने वाले हमले में अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है। वहीं अब तुर्की, ईरान में सरकार गिरने की स्थिति में बफर जोन बनाने के प्लान पर काम कर रहा है।
    ईरान विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी के सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया हैं कि अगर सबसे खराब स्थिति बनती है और तेहरान में सरकार गिर जाती है, तब तुर्की, बॉर्डर के ईरानी तरफ एक बफर जोन बनाने की योजना बना रहा है। विदेश मंत्रालय ने मामले से परिचित दो सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गुरुवार को तुर्की विदेश मंत्रालय के टॉप अधिकारियों ने संसद में बंद कमरे की बैठक की है। इस बैठक में सांसदों को ब्रीफ कर बताया कि अंकारा, ईरान को लेकर कई संभावित स्थितियों की तैयारी कर रहा है।
    इस ब्रीफिंग में मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि तुर्की के अधिकारियों को आशंका है कि ईरान पर अगर हमला होता है, तब शरणार्थियों की एक बड़ी लहर उनके देश की तरफ बढ़ सकती है। तुर्की के अधिकारी उस लहर को मैनेज करने के लिए पहले से ही प्लान बनाकर रखना चाहते हैं। तुर्की के अधिकारियों ने इसके लिए बफर जोन शब्द का इस्तेमाल किया है। हालांकि दूसरे व्यक्ति ने बफर जोन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन उन्होंने सामान्य उपायों से आगे जाने की इच्छा जता दी है। उस अधिकारी ने कहा है कि ईरान की तरफ से हर संभव कोशिश की जानी चाहिए कि अगर माइग्रेशन होता है, तब वहां उनकी ही जमीन पर हो।
    तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अंकारा ने एक टेक्नोलॉजी से बेहतर फिजिकल बैरियर सिस्टम के जरिए ईरान के साथ अपनी 560 किमी लंबी सीमा पर सुरक्षा मजबूत की है। तुर्की ने ईरान के शरणार्थियों को रोकने के लिए 203 इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टावर और 43 एलिवेटर-सुसज्जित टावर, 380 किलोमीटर लंबी मॉड्यूलर कंक्रीट की दीवार और 553 किमी लंबी रक्षात्मक खाइयों का निर्माण किया है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन और एयरक्राफ्ट सहित जासूसी और निगरानी सिस्टम से बॉर्डर वाले इलाकों की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।
    तुर्की मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रीफिंग के दौरान तुर्की के अधिकारियों ने सांसदों को बताया है कि इस महीने की शुरुआत में सरकार के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दौरान करीब 4 हजार से ज्यादा ईरानी नागरिकों को मार दिया गया है, जबकि 20 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गंभीर घायल हैं। तुर्की के अधिकारियों ने सांसदों को बताया है कि ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को कुचलने के लिए हद से ज्यादा बल का प्रयोग किया है और देश में दो हफ्ते से ज्यादा वक्त से इंटरनेट पूरी तरह से बंद है।
    ईरान की घेराबंदी कर रहा है अमेरिका
    मिडिल ईस्ट आई ने खाड़ी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अमेरिका, ईरान के सीनियर अधिकारियों और कमांडरों पर सटीक हमले करने की योजना पर काम कर रहा है, जिन्हें वो प्रदर्शनकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार मानता है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here