भोपाल। भोपाल (Bhopal) के ईदगाह हिल्स इलाके (Eidgah Hills area) में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां महज 10 माह की मासूम बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। मां की नजरों से केवल 10 मिनट के लिए ओझल होना उस नन्हीं जान के लिए काल बन गया। घटना पीएनबी कॉलोनी की है, जहां करण सिंह जाटव अपने परिवार के साथ रहते हैं। रोज की तरह घर में सामान्य गतिविधियां चल रही थीं। मां किचन में व्यस्त थीं और बच्ची खेलते-खेलते बाथरूम तक पहुंच गई। वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में बच्ची मुंह के बल गिर गई। नन्हें हाथ-पांव मदद के लिए तड़पते रहे, लेकिन आवाज़ बाहर तक नहीं पहुंच सकी।
मां पहुंची तो नीली पड़ चुकी थी नवजात
कुछ देर बाद जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो मां ने बड़े बेटे से पूछा। जवाब न मिलने पर बेचैनी बढ़ी और जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला गया, वहां का दृश्य देखकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची का सिर बाल्टी में डूबा था, पैर ऊपर की ओर थे और शरीर निढाल। चेहरे पर नीला पड़ चुका रंग सब कुछ बयां कर रहा था। घबराए परिजन बच्ची को तुरंत हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर शाहजहांनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के मामा संदीप ने बताया कि पूरा परिवार सदमे में है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि घर के भीतर रखा एक साधारण सा बर्तन इतना बड़ा हादसा बन जाएगा। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है और हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है।


