विधिक सेवा प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
मिशनसच न्यूज, कठूमर। तालुका विधिक सेवा समिति कठूमर की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक अध्यक्ष उदय सिंह अलोरिया, अपर जिला न्यायाधीश कठूमर के अवकाशागार में आयोजित की गई। बैठक में तालुका विधिक सेवा समिति सचिव रूचि शर्मा ने जानकारी दी।
बैठक में कमेटी अध्यक्ष उदय सिंह अलोरिया एडीजे कठूमर एवं सदस्य तेजसिंह राठी पैनल अधिवक्ता उपस्थित रहे। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कुल 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त होने की जानकारी दी गई।
प्राप्त प्रार्थना पत्रों में निःशुल्क विधिक सहायता के अंतर्गत पैनल अधिवक्ताओं को पैरवी हेतु नियुक्त किया गया है। बैठक में इन प्रकरणों में अब तक की गई कार्यवाही पर विस्तृत परिचर्चा की गई। साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए तथा प्रत्येक पेशी तिथि पर प्रकरणवार रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए।
अध्यक्ष द्वारा पैनल अधिवक्ताओं को आगे भी सभी प्रकरणों में नियमित एवं प्रभावी पैरवी करने के निर्देश जारी किए गए, जिससे जरूरतमंद पक्षकारों को समय पर न्यायिक सहायता उपलब्ध हो सके।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क
https://missionsach.com/category/india


