More
    Homeधर्म-समाजरंगों के त्योहार पर चंद्र ग्रहण की छाया! होली या होलिका दहन...

    रंगों के त्योहार पर चंद्र ग्रहण की छाया! होली या होलिका दहन कब लगेगा बड़ा ग्रहण?

    हर साल आकाश में कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो हम सबकी ध्यान खींचती हैं. इनमें से एक सबसे खास घटना है चंद्र ग्रहण. यह वो मौका होता है जब चांद, धरती की छाया में छिप जाता है और उसका रंग आसमान में अलग नजर आता है. कुछ लोगों को यह बहुत खास लगता है, कुछ लोग इसे डरावना कहते हैं, तो कुछ इसे शुभ भी मानते हैं, लेकिन चाहे कोई भी सोच रखता हो, एक बात तय है कि चंद्र ग्रहण देखना हर किसी को रोचक लगता है. साल 2026 में एक बड़ा चंद्र ग्रहण आने वाला है और खास बात यह है कि यह होलिका दहन या होली के आसपास ही होने वाला है. ऐसा शायद ही अक्सर होता है कि कोई खास ग्रहण और त्योहार एक साथ आएं. इसलिए ज्योतिषियों और खगोल विज्ञान को देखने वाले लोग इसे काफी दिलचस्प मान रहे हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं

    चंद्र ग्रहण 2026 कब लगेगा?
    साल 2026 में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च, मंगलवार को लगने वाला है. यह वही दिन है जब भारत में होलिका दहन मनाया जाता है, जो होली त्योहार की शुरुआत की निशानी है.
    -ग्रहण शुरू: दोपहर करीब 03:20 बजे
    -ग्रहण का बीच वाला हिस्सा: शाम 05:04 बजे
    -ग्रहण खत्म: शाम 06:47 बजे

    इस समय चांद धीरे-धीरे धरती की छाया में ढलता जाएगा और कुछ समय बाद पूरी तरह ढका हुआ दिखेगा. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण माना जा रहा है, जिस वजह से इसका नजारा थोड़ी देर के लिए अजब-सा लग सकता है.

    क्या भारत में दिखेगा ये चंद्र ग्रहण?
    हां, यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा, लेकिन जहां-जहां इसका नजारा साफ नजर आएगा, वहां के हिसाब से थोड़ा फर्क होगा.
    -पूरा चंद्र ग्रहण दिखेगा: असम, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में
    -आंशिक रूप से दिखेगा: दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और भारत के बाकी हिस्सों में

    इन शहरों में जैसे ही चंद्रमा आसमान में उठेगा, वह पहले से छाया में होगा. इसलिए लोग उसे पूरने होते देखा महसूस करेंगे. खासकर पूर्वोत्तर में लोग ब्लड मून जैसा रंग भी देख पाएंगे, जब चांद का रंग हल्का लाल-सा हो जाता है.

    सूतक काल क्या है और कब शुरू होगा?
    ज्योतिष मान्यताओं में चंद्र ग्रहण के दौरान एक समय माना जाता है जिसे सूतक काल कहते हैं. इसे ग्रहण शुरू होने से पहले कुछ समय पहले शुरू किया जाता है, ताकि उस समय घर-परिवार में कुछ नियमों का पालन किया जा सके.
    -सूतक आरंभ: 3 मार्च 2026, सुबह 06:20 बजे
    -सूतक समाप्त: शाम 06:47 बजे
    इस दौरान लोग कुछ कामों को टालकर रखते हैं, जैसे कोई नए काम की शुरुआत करना या खाना-पीना बदलना. बहुत से लोग इसका पालन अपने रीति-रिवाज से करते हैं.

    चंद्र ग्रहण देखने के आसान टिप्स
    अगर तुम भी 3 मार्च को चंद्र ग्रहण देखना चाहते हो, तो ध्यान में रखो:
    1. समय पर तैयार रहो: ग्रहण पहले शुरू होगा और धीरे-धीरे चांद ढकेगा.
    2. खुला आकाश ढूंढो: कमरे से बाहर खुली जगह पर जाना बेहतर रहेगा.
    3. ऑब्जरवेशन टूल्स: अगर पास दूरबीन या टेलिस्कोप हो, तो और अच्छा नजारा मिलेगा.
    4. क्लियर स्काई हो तो: अगर आसमान साफ रहेगा, तो ग्रहण और रंग बेहतर दिखेगा

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here