गांधीजी के जीवन, विचारों और अहिंसा के संदेश को संगीत और प्रार्थना के माध्यम से स्मरण किया जाएगा
भीलवाड़ा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में 32वें वर्ष के अवसर पर एक संगीतमय प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रार्थना सभा रविवार, 1 फरवरी 2026 को ठीक सायं 4 बजे नगर निगम स्थित टाउन हॉल, भीलवाड़ा में आयोजित होगी। कार्यक्रम में गांधीजी के जीवन, विचारों और अहिंसा के संदेश को संगीत और प्रार्थना के माध्यम से स्मरण किया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल आचार्य, संस्थापक, रसधारा संस्थान, बी.एल. जाजू, प्रबंधक आयोजन, एल.एन. डाड, संयोजक आयोजन तथा टी.सी. छाबड़ा (RCM), अध्यक्ष, रसधारा संस्थान प्रमुख रूप से आयोजन से जुड़े हैं।
आयोजकों ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आमजन से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


