More
    Homeराजस्थानजयपुरअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को—

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को—

    एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आयोजित होगा योग दिवस,
    मुख्य सचिव ने विभागीय सहभागिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    जयपुर, 20 जून। मानव स्वास्थ्य के प्रति व्यापक दृष्टिकोण के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर शनिवार को आयुष विभाग द्वारा प्रदेशभर में भव्य योग दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने समारोह की व्यापक सफलता के लिए सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों  को सक्रिय सहभागिता और भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
    मुख्य सचिव ने आमजन , स्वयंसेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस अवसर पर बढ़-चढ़कर भाग लें और योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
    समारोह के अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायत स्तर, आयुष चिकित्सा एवं पर्यटन स्थलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, तथा सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में सामूहिक योग अभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे।
    योग दिवस समारोह का आयोजन प्रातः 6:00 से 8:00 बजे तक किया जाएगा। इसका शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाईव उद्बोधन से होगा। इसके पश्चात केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योग अभ्यास किया जाएगा।
    आयुष विभाग ने सभी संबंधित संस्थाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस वैश्विक अभियान को सफल बनाएं।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here