More
    Homeराजस्थानजयपुर2450 मेगावाट सोलर पीवी क्षमता का प्लांट लगेगा बीकानेर सोलर पार्क में

    2450 मेगावाट सोलर पीवी क्षमता का प्लांट लगेगा बीकानेर सोलर पार्क में

    जयपुर। भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश अवसर सामने आया है। राजस्थान के बीकानेर जिले स्थित पुगल सोलर पार्क में विशाल सोलर प्लस बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना स्थापित की जाएगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है, जो विभिन्न चरणों में और निर्धारित कीमतों के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए प्री-बिड मीटिंग व आगे की प्रक्रिया के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। परियोजना के तहत कुल 2450 मेगावाट सोलर पीवी क्षमता विकसित की जाएगी, जिसके साथ 1600 मेगावाट / 6400 मेगावाट-घंटा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी लगाया जाएगा। यह परियोजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि बिजली की आपूर्ति को स्थिर और भरोसेमंद बनाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। राजस्थान स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड  और राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस परियोजना के लिए सोलर पावर डेवलपर्स के चयन हेतु रिक्वेस्ट फॉर सिलेक्शन  जारी कर दी गई है। यह चयन प्रक्रिया टैरिफ आधारित वैश्विक प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से की जाएगी।
    यह कदम राजस्थान को देश के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े निवेशकों और डेवलपर्स के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here