बाराबंकी: 'मैं तुमको चौराहे पर गोली मरूंगा, तुमने मेरे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वा कर गोली मरवाई है। हम तुमका घर में गोली मारब। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक धमकी भरे पत्र ने सनसनी फैला दी। ये पत्र बीजेपी के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष के घर के बाहर चस्पा किए गए हैं। जिसमें धमकी देते हुए लिख गया कि मेरे गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस से पकड़वा कर गोली मरवाई है इसलिए मैं आप को बीच चौराहे पर गोली मरूंगा। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसारी निवासी नरेंद्र शुक्ला ने के घर के बाहर दीवार पर रविवार सुबह एक धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। पत्र में उसे और उसके परिवार को जान मारने की धमकी दी गई। बीजेपी नेता नरेंद्र शुक्ला के मुताबिक उनके घर के बाहर कुछ ऐसे ही धमकी भरा पत्र चस्पा कर जान से मारने की धमकी दी गई। सुबह घर की दीवार पर चस्पा धमकी भरा पत्र देखकर बीजेपी नेता के होश उड़ गए। उसने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पंडित नरेंद्र को संबोधित पत्र को सुनील का भाई के नाम से लगाया गया है।
घर के बाहर धमकी भरा पत्र चस्पा
पत्र में लिखा गया कि ‘मैं आपको चौराहे पर गोली मरूंगा, तुमने हमारे भाई और हमारे गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस से गोली मरवाई है। 7 दिनों के भीतर हम तुम्हारा परिवार खत्म कर देंगे। बहुत पुलिस के मुखबिर बनत हव। हम तुमहार परिवार खत्म करब। हम तुमका घर में गोली मारब।
दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस
मोहम्मदपुर खाला थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बसारी गांव में नरेंद्र शुक्ला के घर के बाहर धमकी भरा पत्र चस्पा करने की शिकायत आई है। गंभीरता देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।


