More

    रांची में ट्रक की चपेट में आई स्कूल जा रही बच्ची और मां

    रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड में रफ्तार का कहर देखने को मिला. शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने तांडव मचाते हुए स्कूटी सवार मां और उसकी मासूम बेटी को कुचल डाला. सड़क हादसे में दोनों मां-बेटी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और दोनों मां बेटी के शव को वहीं सड़क पर रखकर बांस-बल्ली के सहारे सड़क को जाम कर दिया.

    स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही सकांके थाना समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, रांची के कांके थाना क्षेत्र की रहने वाली रिनपास अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी.

    बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां
    शुक्रवार की सुबह वो अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी पर बैठकर जा रही थी. इसी दरमियान कांके रोड पर जोड़ा पुल के समीप एक तेज रफ्तार सीमेंट लदे ट्रक ने दोनों मां-बेटी को रौंद दिया. हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.

    मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की. फिलहाल स्थिति नियंत्रित करने और कांके रोड पर आगमन को सामान्य करने में पुलिस लगी हुई है. आक्रोशित लोगों के साथ बातचीत की जा रही है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

    कुछ दिन पहले ही राजधानी रांची में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हरमू बाईपास रोड पर मौजूद झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here