रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी से एक हिला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी में एक बच्ची की हत्या कर दी गई। पांच साल की मासूम के हत्याकांड का खुलासा हुआ तो सब हैरान हो गए। बच्ची को उसकी मां के लिव-इन पार्टनर ने ही मार डाला था। वे चांदपुर की ढाणी में किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलता बिहार का रहने वाला है। उसने बच्ची को जमीन पर पटक-पटकर मार डाला। पुलिस अधिकारी के अनुसार रोशन बिहार के मोतीहारी में रघुनाथपुरा गांव का रहने वाला है। उसका अफेयर पड़ोस के गांव दिलावलपुर की रहने वाली महिला से हो गया था। महिला शादीशुदा थी और उसकी एक पांच साल की बेटी थी। दोनों एक दिन भागकर हरियाणा आ गए।
एक महीने पहले बिहार से आए थे रेवाड़ी
वे करीब एक महीने पहले रेवाड़ी आए और यहां चांदपुर की ढाणी में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे। पुलिस ने बताया कि 13 सितंबर को महिला ने रोशन से सोने का हार दिलाने की जिद की। दोनों का इस बात को लेकर झगड़ा हो गया। उसके बाद दोनों बाजार गए। यहां हार को लेकर फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में महिला बाजार से ही नाराज होकर रेलवे स्टेशन की ओर चली गई। रोशन उसके पीछे गया और उसे मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। उसके बाद गुस्से में रोशन भी घर वापस आ गया।
मां के पास जाने की जिद कर रही थी बेटी
रोशन घर आया तो बच्ची ने मां के बारे में पूछा। रोशन ने बहाना बना दिया। जब देर तक मां नहीं आई तो बच्ची ने रोना शुरू कर दिया। वह रोशन से उसे उसकी मां के पास ले जाने के लिए कह रही थी। जब रोशन ने ध्यान नहीं दिया, तो बच्ची रोती रही। रोशन ने बच्ची को कई बार डांटा तो वह और जोर से रोने लगी। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बच्ची को जमीन पर पटक दिया। उसने बच्ची को डंडे से भी पीटा। उसका जी नहीं भरा और उसने कई बार बच्ची को उठाकर जमीन पर पटका। जिसके बाद बच्ची ने मौके पर दम तोड़ दिया।
पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया
बच्ची की हत्या के बाद वह तुरंत वहां से फरार हो गया। इधर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया। मौके से खून से सना डंडा भी बरामद किया। पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।