More
    Homeराज्ययूपीनार्कोटिक्स टीम का डबल ऐक्शन, यूपी में ड्रग्स तस्करों पर गिरी गाज...

    नार्कोटिक्स टीम का डबल ऐक्शन, यूपी में ड्रग्स तस्करों पर गिरी गाज – 75 लाख से ज्यादा का माल पकड़ा

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 20 सितम्बर को दो अलग-अलग अभियानों में कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ ने कुल 5 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियानों में पुलिस ने गांजा और चरस समेत करीब 75 लाख रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ, कार और मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है।

    पहला मामला:
    प्रयागराज यूनिट की कार्रवाई
    एएनटीएफ प्रयागराज यूनिट ने गोरखपुर जिले के बाघरगाड़ा अंडरपास के पास से चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार निवासी अनूप दुबे और कल्लू शाह के रूप में हुई है। कल्लू शाह के पिता का नाम मोदी शाह है। इनके पास से 102 किलो अवैध गांजा (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 51 लाख रुपये), 1 शेवरलेट सेल कार, 2 मोबाइल फोन और 1370 रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार दोनों तस्कर गांजा सप्लाई करने जा रहे थे। पूछताछ में इन्होंने कबूल किया कि वे लंबे समय से नशे के धंधे में सक्रिय हैं। आरोपियों के खिलाफ गोरखपुर के बेलीपार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    दूसरा मामला:
    गाजीपुर एएनटीएफ की सफलता

    इसी दिन एएनटीएफ थाना गाजीपुर की टीम ने नेपाल से नशा लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को मिर्जापुर जिले के ग्राम विशेश्वरपुर नारायनपुर, थाना अदलहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गाजीपुर निवासी रवि शंकर मिश्रा, देवरिया निवासी रोशन यादव और वाराणसी निवासी वामिक अंसारी के रूप में हुई है। इनके पास से 2 किलो 430 ग्राम चरस (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 24 लाख रुपये), 1 अपाचे मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल फोन और 480 रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार तस्कर नेपाल से चरस लाकर मिर्जापुर और आस-पास के जिलों में सप्लाई करते थे। इनके खिलाफ थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here