More
    Homeखेलप्रैक्टिस के बीच मैदान में घुसा सांप, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने...

    प्रैक्टिस के बीच मैदान में घुसा सांप, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिखाया डर और हिम्मत

    नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. उसने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को हराया. अब 5 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा. ये मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा. जिसके लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है और अपनी तैयारी शुरू कर चुकी है. लेकिन 3 अक्टूबर की शाम कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

    टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में घुसा सांप
    श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक अनोखी घटना घटी. टीम जब तैयारी में जुटी थी, तभी मैदान पर एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. यह सांप, जिसे स्थानीय लोग गरंडिया कहते हैं, स्टेडियम की नालियों और स्टैंड के पास देखा गया. हालांकि, श्रीलंका में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस स्टेडियम में सांप देखा गया हो. इससे पहले लंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे मैच के दौरान भी सांप मैदान पर आ चुका है.

    मैदानकर्मियों ने बताया कि यह सांप गैर-जहरीला है और आमतौर पर चूहों की तलाश में रहता है. उन्होंने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि यह सांप किसी के लिए खतरा नहीं है. बता दें, भारतीय खिलाड़ी उस समय सेंटर विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं, जब यह सांप दिखा. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि खिलाड़ियों ने इस स्थिति में घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी के साथ देखा. उनके साथ मौजूद कोचिंग स्टाफ और मीडिया कर्मी भी इस दृश्य को देखकर हैरान थे.

    पाकिस्तान पर टीम इंडिया का दबदबा
    भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत की बड़ी दावेदार है. दरअसल, भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कुल 11 वनडे मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर एक और जीत दर्ज करके अपने दबदबे को बरकरार रखने पर रहने वाली है. वहीं, हाल ही में पुरुष एशिया कप 2025 के दौरान दोनों देशों की बीच जमकर बवाल देखने को मिला था. ऐसे में ये मैच और रोमांचक हो सकता है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here