More
    Homeराज्ययूपीफेसबुक पर महिला से दोस्ती, फेक ट्रेडिंग ऐप का झांसा—व्यापारी से 2.90...

    फेसबुक पर महिला से दोस्ती, फेक ट्रेडिंग ऐप का झांसा—व्यापारी से 2.90 करोड़ की ठगी

    उत्तर प्रदेश के नोएडा में ऑनलाइन ठगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सेक्टर-11 में रहने वाले व्यापारी नितिन पांडे को साइबर ठग ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 2.90 करोड़ रुपये से ठग लिया. महिला ठग ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर व्यापारी से संपर्क किया था.

    अपर पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल के अनुसार, पीड़ित नितिन पांडे ग्रेटर नोएडा में गत्ता उत्पादन की फैक्ट्री चलाते हैं. उन्होंने साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में एक शिकायत दर्ज कराई है. नितिन के मुताबिक, यह पूरा मामला 25 जून से शुरू हुआ, जब उन्हें फेसबुक पर सुनेहा शर्मा नाम की एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हुई. महिला ने खुद को जबलपुर निवासी बताया था. सामान्य बातचीत के बाद दोनों के बीच लगातार चैटिंग शुरू हुई और कुछ ही दिनों में महिला ने नितिन को व्हाट्सऐप पर बातचीत के लिए प्रेरित किया. लगभग 10 दिनों की बातचीत के बाद महिला ने पीड़ित का विश्वास जीत लिया.

    फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर महिला ने निवेश करने की सलाह दी थी
    इसके बाद महिला ने नितिन को FINALTO नामक कथित फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने की सलाह दी. उसने 1520% तक मुनाफे के झूठे स्क्रीनशॉट और फर्जी ट्रेडिंग रिपोर्ट्स भेजकर नितिन को विश्वास दिलाया कि यह प्लेटफॉर्म तेजी से कमाई करने का मौका देता है. भरोसा बढ़ने पर नितिन ने 4 जुलाई को 50 हजार रुपये का शुरुआती निवेश किया. पैसा लगते ही महिला ने दिखाने के लिए फर्जी मुनाफे के आंकड़े भेजने शुरू कर दिए, जिससे नितिन का यकीन और मजबूत हो गया.

    महिला के छलावे में आकर नितिन धीरे-धीरे बड़ी रकम निवेश करने लगे. उन्होंने रिश्तेदारों से उधार लिए, बैंक लोन लिया और कुल मिलाकर 2.90 करोड़ रुपये उस फर्जी प्लेटफॉर्म पर डाल दिए. शुरुआत में प्लेटफॉर्म पर दिखने वाली ट्रेडिंग की राशि लगातार बढ़ती नजर आती रही और कुछ समय में वह 7.90 करोड़ रुपये तक दिखने लगी.

    महिला ने फोन उठाना बंद कर दिया
    नितिन को भरोसा था कि अब वे करोड़ों की कमाई कर चुके हैं. लेकिन जब उन्होंने इस बढ़ी हुई रकम को विड्रॉ करने का प्रयास किया, तो प्रक्रिया फेल हो गई. कई बार कोशिश करने के बाद भी विड्रॉ नहीं हो पाया. इसके बाद नितिन ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया और जल्द ही फेसबुक व व्हाट्सऐप दोनों पर नितिन को ब्लॉक कर दिया. इसी समय पीड़ित को समझ आया कि उनकी मेहनत की पूरी पूंजी एक बड़े साइबर गिरोह के चंगुल में फंस गई है.

    ठगी का एहसास होने पर नितिन के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना सेक्टर-36 में की. पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है और आरोपी साइबर गैंग के डिजिटल ट्रेल की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी फर्जी पहचान और आकर्षक निवेश अवसरों का लालच देकर लोगों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए किसी भी ऑनलाइन स्कीम में निवेश करने से पहले पूरी जांच पड़ताल अति आवश्यक है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here