More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशमुंबई में मॉडलिंग करने वाला युवक भोपाल में  एमडी ड्रग्स के साथ...

    मुंबई में मॉडलिंग करने वाला युवक भोपाल में  एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

    भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लाखो कीमत के 11.5 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो कीमती मोबाईल फोन सहित 3 लाख 45 हजार का माल जप्त किया गया है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की तलाश के दौरान मुखबिर ने सूचना मिली की ईदगाह हिल्स शाहजहांनाबाद इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक युवक एमडी ड्रग्स लेकर खड़ा है। वह युवक इस ड्रग्स को बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए संदेही युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 11.5 ग्राम एमडी ड्रग, दो कीमती मोबाइल फोन सहित 3 लाख 45 हजार का माल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान शिफत उर्फ सेफ उर्फ अली उर्फ राजा पिता दिलशाद अहमद उर्फ बल्लू (25) निवासी ग्राम रन्नौद थाना रन्नौद जिला शिवपुरी के रुप में बताई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने टीम को बताया की वह मुंबई में रहकम मॉडलिंग करता है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से एमडी ड्रग्स के बारे में आगे की पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रो के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया है, कि वह दो दिन पहले इंदौर से एमडी खरीदकर उसे बेचने के लिये भोपाल आया था। पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही की उसने इंदौर में कहॉ और किससे यह नशीला पदार्थ खरीदा है। जॉच में सामने आया की आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट के मामला दर्ज है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here