पटना।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार (01 सितंबर) को बीजेपी और एनडीए पर बड़ा हमला बोला। पटना में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के समापन अवसर पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के नाम पर लोगों के अधिकार छीन रही है और मतदाता सूची को सत्ता के मुताबिक तैयार किया जा रहा है।
सोरेन ने कहा कि बीजेपी “फूट डालो और राज करो” की नीति पर काम कर रही है और इसी वजह से कई राज्यों में काबिज है। उन्होंने सभी INDIA ब्लॉक दलों से एकजुट होकर सत्ता परिवर्तन की अपील की।
BJP पर 'वोट चोरी' का आरोप
सीएम सोरेन ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य सरकारों को गिराने के लिए वोट चोरी और विधायकों की खरीद-फरोख्त तक करती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने के लिए बीजेपी प्रवर्तन निदेशालय (ED), सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारा वोट संविधान की रक्षा करता है। मगर आज वोट चोरी खुलेआम हो रही है। आरोपी रंगे हाथ पकड़े भी गए हैं और अब जनता के सामने उनका पर्दाफाश हो रहा है।”
अगर अब नहीं चेते तो मौका नहीं मिलेगा
हेमंत सोरेन ने 2014 के बाद की नीतियों को देश के लिए विनाशकारी बताते हुए कहा, “चालाक और चतुर लोग धनबल के दम पर सत्ता में आए और तब से देश को बर्बाद कर रहे हैं। अगर आज नहीं चेते तो दोबारा चेतने का मौका नहीं मिलेगा।”
आदिवासी-दलित-पिछड़ों के शोषण का आरोप
जेएमएम नेता ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़े, किसान और मजदूर वर्ग वर्षों से शोषण झेल रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी, कोरोना काल और प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “2014 के बाद से जितनी मौतें हुई हैं, उतनी आजादी के बाद कभी नहीं हुईं।”
अंत में सोरेन ने विपक्ष से एकजुट होकर लड़ने की अपील करते हुए कहा कि जब-जब हमने एकजुट होकर संघर्ष किया है, तब-तब जीत हासिल की है।