More

    सांवले रंग पर ताने, फिर तेजाब से मौत — पत्नी को जलाने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई फांसी

    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां किशन नामक शख्स ने अपनी पत्नी लक्ष्मी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसका रंग सांवला था और वजन अधिक था।

    दवा के बहाने तेजाब लगाया

    जानकारी के अनुसार, आरोपी पति अपनी पत्नी को अक्सर उसके सांवले रंग और मोटापे को लेकर ताने मारता था। एक रात उसने पत्नी से कहा कि वह दवा लाया है, जिसे लगाने से वह गोरी हो जाएगी। जब पत्नी ने दवा लगाना शुरू किया, तो उसे अजीब गंध आई, लेकिन पति ने जबरन उसे शरीर पर लगवाया। इसके बाद आरोपी ने पेट के पास अगरबत्ती लगाकर आग लगा दी। महिला जलने लगी तो उसने बचा हुआ तेजाब भी उस पर डाल दिया। गंभीर रूप से झुलसी लक्ष्मी की मौत हो गई।

    कोर्ट ने कहा- समाज में डर बनाए रखना जरूरी

    घटना के बाद वल्लभनगर थाना पुलिस ने आरोपी किशन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। केस की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील दिनेश पालीवाल ने अदालत को बताया कि आरोपी ने पत्नी को सांवले रंग और मोटापे की वजह से यातनाएं दीं और अंततः जला डाला।

    अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी किशन को फांसी की सजा सुनाई। अदालत ने टिप्पणी की कि ऐसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और समाज में कानून का डर बनाए रखने के लिए कठोर सजा आवश्यक है।

    Latest news

    Related news

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here