More
    Homeराजस्थानकोटाएसिड टैंकर पलटने से लगी आग, रजिस्ट्रेशन नंबर भी जला, शव की...

    एसिड टैंकर पलटने से लगी आग, रजिस्ट्रेशन नंबर भी जला, शव की पहचान मुश्किल

    उदयपुर: जिले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर घसियार के पास एक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर करीब 300 मीटर तक सड़क पर घिसटता गया और फिर उसमें भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे टैंकर चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    टैंकर पलटने से सड़क पर तेजाब फैल गया और टैंकर में धमाका हो गया। धमाके की आवाज और आग की विकरालता देखकर आसपास के लोग सहम गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग इतनी तेज थी कि टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर तक पूरी तरह जल गया, जिससे अभी तक मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है।

    घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला, बडगांव थाना पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।

    हादसे के बाद गोगुंदा से उदयपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया। टैंकर को सड़क से हटाने और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल हाईवे पर यातायात को एकतरफा कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here