More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रअमृता फडणवीस ने शेयर की बेस्ट फ्रेंड संग तस्वीरें, लिखा- दोस्ती की...

    अमृता फडणवीस ने शेयर की बेस्ट फ्रेंड संग तस्वीरें, लिखा- दोस्ती की कोई साइज नहीं होती

    तोते से दोस्ती पर अमृता ने क्या लिखा
    अमृता फडणवीस ने लिखा, दोस्ती का कोई आकार, साइज़ या भाषा नहीं होती। यह किसी भी प्रजाति के बीच हो सकती है। दोस्ती इन सब चीजों से ऊपर है।

    अमृता और टाइगर में गहरी दोस्ती
    अमृता फडणवीस के पास जो तोता है, वह मकाउ तोता है। कई सालों पहले अमृता उसे लेकर आई थीं। दोनों में गहरी दोस्ती है।

    अमृता के तोते का नाम है टाइगर
    अमृता फडणवीस के इस मकाऊ तोते का नाम टाइगर है। खास बात है कि टाइगर कुछ सालों पहले खो भी गया था लेकिन वह फिर से उन्हें मिल गया।

    बाजार में कीमत दो लाख से ज्यादा
    देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का तोता यूं तो उनके लिए अमूल्य है। वह उसे बहुत प्यार करती हैं लेकिन उसकी बाजार में कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा की बताई जाती है।

    अमेजन के जंगल से आया था यह तोता
    अमृता फडणवीस फैमिली ने इस तोते को साउथ अफ्रीका के अमेजन इलाके से मंगवाया था। इसे उन्होंने शहर के एक ब्रीडर से खरीदा था।

    एक बार खो गया था टाइगर
    अमृता टाइगर से इतना प्यार करती हैं कि जब पिछली बार वह लापता हुआ और उन्हें वापस मिला तो वह उसे देखकर खुशी से रोने लगी थीं।

    अमृता से बहुत प्यार करता है यह तोता
    मकाऊ भी अमृता को देखते ही उनके कंधे पर आकर बैठ गया। उनसे खेलने लगा और फिर अमृता को छोड़ा तक नहीं।

    बच्चे जैसा प्यार करती हैं अमृता
    अमृता फडणवीस का यह तोता, बंगले में खुला घूमता है। उसे अमृता फडणवीस से और अमृता को उससे बहुत ज्यादा लगाव है। वह उसे अपने बच्चे जैसा प्यार करती हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here