More
    Homeदुनियाअफगानिस्तान का खत्म हुआ दुनिया से संपर्क! तालिबान ने पूरे देश में...

    अफगानिस्तान का खत्म हुआ दुनिया से संपर्क! तालिबान ने पूरे देश में इंटरनेट किया बंद

    डेस्क। अफगानिस्तान (Afghanistan) में इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद (Shut Down) कर दी गई हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, अनैतिकता पर तालिबान (Taliban) की कार्रवाई के मद्देनजर इंटरनेट सेवाओं को संभावित रूप से देशव्यापी स्तर पर बंद कर दिया गया है। तालिबान के अगस्त 2021 में सत्ता पर काबिज होने के बाद यह पहली बार है जब अफगानिस्तान में इस तरह की बंद की कोई कार्रवाई हुई है।

    सितंबर महीने की शुरुआत में तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा द्वारा अनैतिकता को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने के बाद कई प्रांतों के ‘फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन’ बंद हो गए थे। इंटरनेट के इस्तेमाल, उस तक पहुंच का समर्थन करने वाले संगठन ‘नेटब्लॉक्स’ ने बताया कि इंटरनेट के इस्तेमाल के संबंध में मौजूदा वास्तविक जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में ‘कनेक्टिविटी’ सामान्य स्तर के 14 प्रतिशत तक गिर गई है और देशभर में टेलीकॉम सेवाओं में लगभग पूर्ण व्यवधान देखा जा रहा है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here