More
    Homeबिजनेसअनिल अंबानी के बाद अब अनमोल अंबानी भी मुश्किल में, CBI ने...

    अनिल अंबानी के बाद अब अनमोल अंबानी भी मुश्किल में, CBI ने दर्ज किया 228 करोड़ का मामला

    भारत की फाइनेंशियल दुनिया में हलचल मचाने वाला एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रिलायंस हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े कथित बैंकिंग फ्रॉड की जांच अब और गंभीर हो गई है | इस केस में पहली बार अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अनिल अंबानी के खिलाफ CBI ने औपचारिक रूप से क्रिमिनल केस दर्ज किया है, जिससे इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है |

    मामला कैसे शुरू हुआ

    CBI को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया कि RHFL के कामकाज में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गईं, जिनसे संबंधित बैंक को करीब 228.06 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ | आरोप है कि कंपनी के कुछ फैसले न सिर्फ नियमों के खिलाफ थे, बल्कि उन्हें गलत तरीके से फाइनेंशियल फायदा उठाने के उद्देश्य से लिया गया | इसी शिकायत के आधार पर CBI ने केस दर्ज किया, जिसमें जय अनमोल अंबानी के अलावा RHFL के पूर्व CEO और फुल-टाइम डायरेक्टर रवींद्र सुधालकर तथा कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारियों सहित अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं |

    CBI ने दर्ज कराया केस

    एजेंसी ने मामले को गंभीर मानते हुए धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और पद के गलत इस्तेमाल से जुड़े प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की है | इन आरोपों के दायरे में वह सभी लोग आते हैं जिनकी भूमिका लोन मंजूरी, भुगतान और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में संदिग्ध पाई जाती है |  CBI अब कंपनी के पूरे वित्तीय ढांचे, लोन अकाउंट्स और पिछले कई सालों के इंटरनल रिकॉर्ड्स को खंगालने की तैयारी में है |

    जांच अब किस दिशा में बढ़ेगी?

    रिपोर्ट के अनुसार, जांच अधिकारियों का कहना है कि RHFL के दस्तावेज, बोर्ड के फैसले, आंतरिक ईमेल, लोन अप्रूवल प्रक्रियाएं और ऑडिट रिपोर्टें CBI की प्राथमिक जांच का हिस्सा होंगी | जरूरत पड़ने पर कंपनी के अधिकारी, बैंक के कर्मचारी और अन्य जुड़े लोग तलब भी किए जा सकते हैं |जांच का फोकस यह जानना होगा कि क्या लोन मंजूरी प्रक्रिया में जानबूझकर ढील दी गई, किन लोगों ने किस स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया और बैंक से लिए गए फैसलों से किसी को निजी लाभ हुआ है या नहीं |

    अंबानी परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया

    अनिल अंबानी ग्रुप की ओर से अभी तक इस केस पर कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है | हालांकि माना जा रहा है कि जांच बढ़ने के साथ कंपनी की तरफ से आधिकारिक प्रतिक्रिया दी जा सकती है |यह पहली बार है जब अनिल अंबानी परिवार के किसी सदस्य पर इस स्तर की आपराधिक कार्रवाई हुई है, इसलिए मामला और भी गंभीर माना जा रहा है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here