More
    Homeदुनियाअमेरिका में एक तूफान से बचने की तैयारी हो रही थी तभी...

    अमेरिका में एक तूफान से बचने की तैयारी हो रही थी तभी दूसरे ने दी दस्तक

    वॉशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन हरिकेन हम्बर्टो तूफान से बचने की तैयारी में ही था कि एक दूसरे तबाही ने दस्तक दे दी है। बड़ी बात है कि ये हम्बर्टो के ही रास्ते में ये नया तूफान अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। अटलांटिक महासागर में हरिकेन हम्बर्टो विकराल रूप ले लिया है। इसे तूफान का दुर्लभ श्रेणी 5 बताया जा रहा है, जिसमें तूफान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी चीज को तबाह कर देता है। 
     अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही क्यूबा और बहामास के बीच 35 मील यानी कि 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तूफानी हवाए चल रही हैं, जिसकी वजह से ही नौवें तूफान का ट्रॉपिकल प्रेशर बना। मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के आज रात या रविवार तड़के ट्रॉपिकल तूफान इमेल्डा और सोमवार देर रात या मंगलवार तक श्रेणी 1 के तूफान में बदलने की संभावना है।
    अमेरिकी मौसम विभाग ने इस वीकेंड (अमेरिकी समयानुसार) बहामास के लिए तूफान की चेतावनी जारी है। वहीं, अमेरिका के फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर पाम बीच और मार्टिन काउंटी लाइन से उत्तर की ओर फ्लैग्लर और वोलुसिया काउंटी लाइन तक आने वाले इस तूफान को ट्रैक करना शुरू कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान के अनुसार, सोमवार को इस तूफान के दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के दस्तक देते ही तेज रफ्तार की हवाएं तबाही मचा सकती है। तूफान की मॉनिटरिंग कर रहे है विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस वीकेंड पर ये तूफान बहामास से होकर गुजरेगा। अगले हफ्ते की शुरुआत यानी कि सोमवार तक दक्षिण-पूर्वी तट पर दस्तक दे सकता है। हालांकि, राहत वाली खबर ये है कि तूफान दक्षिण कैरोलिना तट के पास पहुंते-पहुंचते धीमा पड़ जाएगा, लैंडफॉल करने से ही पहले वापसी करने लगेगा। हालांकि, इसके बावजूद खतरे का संकेत है। निगरानी टीम ने बताया कि भविष्य में इमेल्डा तूफान जमीन पर नहीं भी पहुंचे, तो भी भारी बारिश और तटीय इलाकों में बाढ़ आने की पूरी संभावना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here