More
    Homeखेलअनाया ने पहली बार पापा संग सेलिब्रेट की दिवाली, बदलाव के बाद...

    अनाया ने पहली बार पापा संग सेलिब्रेट की दिवाली, बदलाव के बाद आया सुखद पल

    नई दिल्ली: अनाया बांगर के लिए ये दिवाली बड़ी सौगात लेकर आई. ऐसा इसलिए क्योंकि इस खास मौके पर लड़का से लड़की बनने के बाद वो पहली बार अपने पापा संजय बांगर के साथ दिखीं. इंग्लैंड में अपना जेंडर ट्रांसप्लांट कराकर अनाया बांगर इस साल मार्च में वापस भारत लौटी थीं. उसके बाद से उन्हें लेकर उनके पिता संजय बांगर का ना तो कोई बयान सामने आया और ना ही दोनों की साथ में कोई तस्वीर दिखी. लेकिन, दिवाली के मौके पर कई सारे सवालों के जवाब मिलते दिखे, जब संजय बांगर के साथ अनाया ने अपनी फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की.

    आर्यन से बनी अनाया
    अनाया बांगर की पहचान पहले आर्यन बांगर के तौर पर थी. अपने पिता की तरह आर्यन भी क्रिकेटर बनना चाहता था, जो कि एक स्पिन ऑलराउंडर था. पिता संजय बांगर, आर्यन को अपने साथ प्रैक्टिस करने भी ले जाते थे. लेकिन, आर्यन के अनाया बनने के बाद संजय बांगर ने दूरी ही बना ली. लोगों ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं आर्यन के अनाया बनने के फैसले ने पिता संजय बांगर को उनसे दूर तो नहीं कर दिया?

    लड़का से लड़की बनने के बाद पिता के साथ पहली फोटो
    लेकिन, अब पूरी तस्वीर सामने है. अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम पर दिवाली की अपनी फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता, मां, भाई और घर के बाकी बड़े लोगों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में अनाया बेशक अपने पिता के पास खड़ी ना हों लेकिन उनका एक फ्रेम में साथ होना भी अनाया के लिए खुशी की बात है. अनाया बांगर की खुशी का अंदाजा उनके लिखे कैप्शन से भी चलता है. उन्होंने लिखा कि प्रकाश का पर्व इस साल अलग एहसास करा रहा है. नरम, स्थिर, घर के करीब.

    अनाया बांगर, लड़का से लड़की बनने के बाद भी अपने पिता के ही घर में रह तो रही थीं. लेकिन, ऐसी खबरें थीं कि पिता ने नए रूप में अभी उन्हें नहीं स्वीकारा है. लेकिन, दिवाली के मौके पर हालात अलग से दिखे हैं. उम्मीद करते हैं कि अब अनाया कि अपने पिता संजय बांगर की तरह ऐसी कई और तस्वीरें आगे देखने को मिले.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here