More
    Homeखेलमोहम्मद आमिर का बड़ा खुलासा: ‘एक सीरीज तो…’, क्या बदल सकता है...

    मोहम्मद आमिर का बड़ा खुलासा: ‘एक सीरीज तो…’, क्या बदल सकता है पाकिस्तान का कप्तान?

    नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में जो नया-नया बदलाव हुआ है, उसे देखकर पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैरत में है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने PCB के फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद रिजवान के साथ अच्छा नहीं हुआ. उनके साथ नाइंसाफी हुई है. मोहम्मद आमिर के मुताबिक रिजवान वनडे के बुरे कप्तान कहीं से नहीं थे. उन्हें कप्तानी की समझ थी. आमिर ने अपनी बात को रिजवान के आंकड़े गिनाते हुए और अच्छे से समझाया.

    रिजवान की वनडे कप्तानी बुरी नहीं- आमिर
    पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक बेशक रिजवान की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मगर ये भी देखना होगा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में सीरीज जीती है. आमिर ने आगे कहा कि पाकिस्तान के कई कप्तान आए और गए, मगर इन देशों में सीरीज जीतना उनके लिए दूर की कौड़ी ही रहा. रिजवान ने अपनी कप्तानी में वो करके दिखाया था.

    मोहम्मद आमिर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि यहां एक या दो मैचों में कोई नया खिलाड़ी परफॉर्म कर देता है तो हमें वसीम अकरम मिल जाता है, इंजमाम उल हक मिल जाता है. किसी ने 145 की रफ्तार से गेंद डाल दी तो कहा जाता है कि शोएब अख्तर मिल गया. आमिर ने कहा कि इस सोच को बदलने की जरूरत है.

    रिजवान को हटाना जल्दबाजी में लिया गया फैसला- आमिर
    पूर्व पाकिस्तानी पेसर के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट में ठहराव तब तक नहीं आ सकता, जब तक कि हर दो, तीन, चार महीने या फिर एक या दो सीरीज के बाद खिलाड़ी और कप्तान को बदलने का चलन बंद नहीं होगा. उन्होंने कहा कप्तान ऐसे नहीं बनते. एक कप्तान को बनने में 2-3 साल लग जाते हैं. ऐसे में मोहम्मद रिजवान को हटाने का फैसला सरासर गलत है. और ये जल्दबाजी में लिया गया फैसला है, जिसमें पता नहीं किन लोगों का हाथ है.

    पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान भी बदलेगा- आमिर
    मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी हटाए जाने के फैसले से नाखुश आमिर ने कहा कि अभी टेस्ट कप्तान शान मसूद भी सीरीज दर सीरीज चल रहा है. एक सीरीज तो खराब जाने दो, उसे हारने दो. PCB उसे भी हटा देगी. और ऐसा होते आप देख सकते हैं.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here