More
    Homeदुनियारूस के दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमला, 15 पुलिसकर्मियों की मौत

    रूस के दागेस्तान-माखचकाला में आतंकी हमला, 15 पुलिसकर्मियों की मौत

    नई दिल्ली. रूस के दक्षिणी दागिस्तान-माखचकाला क्षेत्र में सशस्त्र आतंकवादियों ने रविवार को हमला कर दिया। आतंकवादियों ने हमला कर 15 से अधिक पुलिस अधिकारी, एक पादरी समेत कई नागरिकों की हत्या कर दी। दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार तड़के एक वीडियो बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की।

    शोक दिवस घोषित किया

    रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है। इस क्षेत्र में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। दागिस्तान के अंदरुनी मामलों के मंत्री ने बताया कि सशस्त्र लोगों के एक समूह ने कैस्पियन सागर के समीप स्थित डर्बेंट शहर में एक यहूदी उपासनागृह और एक गिरजाघर पर हमला किया।

    किसी ने नहीं ली हमलों की जिम्मेदारी

    अधिकारियों ने क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियान की घोषणा की है। आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि पांच बंदूकधारियों का ‘‘खात्मा” कर दिया गया है। गवर्नर ने बताया कि छह ‘‘डाकुओं” का ‘‘खात्मा” कर दिया गया है। बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कितने आतंकवादी शामिल थे। अभी किसी ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्राधिकारियों ने इस आतंकवादी कृत्य की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here